Goair दे रहा 1399 रुपए में हवाई सफर करने का मौका, इंडिगो शुरू करेगी अंतररष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानें

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Jun, 2019 05:00 PM

goair giving an opportunity to fly air for 1399

बजट एयरलाइन कंपनी गो एयर ग्राहकों को कम कीमत में हवाई यात्रा करने का मौका दे रही है। गो एयर के इस खास ऑफर के तहत लिमिटेड पीरियड में टिकट की बुकिंग की जा सकती है। वहीं इसी के साथ इस ऑफर के तहत बुक की जाने वाली टिकट से लिमिटेड पीरियड में ही टिकट बुक की

नई दिल्लीः बजट एयरलाइन कंपनी गो एयर ग्राहकों को कम कीमत में हवाई यात्रा करने का मौका दे रही है। गो एयर के इस खास ऑफर के तहत लिमिटेड पीरियड में टिकट की बुकिंग की जा सकती है। वहीं इसी के साथ इस ऑफर के तहत बुक की जाने वाली टिकट से लिमिटेड पीरियड में ही टिकट बुक की जा सकती है। इस ऑफर में टिकट की शुरुआत महज 1,399 रुपए है।

PunjabKesari

31 जुलाई तक कर सकते है सफर  
इस ऑफर के चलते 3 जून 2019 से 5 जून 2019 तक टिकट बुक करने पर ही यह लाभ मिलेगा। इस ऑफर के तहत बुक की गई टिकट से सिर्फ 19 जून 2019 से लेकर 31 जुलाई 2019 तक यात्रा की जा सकती है। इस ऑफर में सबसे सस्ती टिकट बागडोगरा से गुवाहाटी के रूट के लिए है, जिसका किराया मात्र 1,399 रुपये है और 15 जून से 31 जुलाई, 2019 के बीच यात्रा की जा सकती है। इस हवाई यात्रा के टिकट के किराए पर सभी शर्तें लागू हैं।

PunjabKesari

हवाई यात्रा का किराया कुछ इस प्रकार है 

  • अहमदाबाद से बेंगलुरु 2,499 रुपए
  • अहमदाबाद से चेन्नई 2,899 रुपए
  • अहमदाबाद से हैदराबाद 1,666 रुपए
  • अहमदाबाद से कोच्चि 2,199 रुपए
  • अहमदाबाद से कोलकाता 3,599 रुपए
  • बागडोगरा से गुवाहाटी 1,399 रुपए
  • बागडोगरा से दिल्ली 3,299 रुपए
  • बागडोगरा से कोलकाता 1,599 रुपए
  • बेंगलुरु से लखनऊ 3,098 रुपए
  • बेंगलुरु से नागपुर 1,999 रुपए
  • बेंगलुरु से कन्नूर 1,820 रुपए
  • बेंगलुरु से रांची 3,499 रुपए
  • बेंगलुरु से पटना 3,399 रुपए
  • बेंगलुरु से हैदराबाद 1,699 रुपए
  • बेंगलुरु से अहमदाबाद 2,499 रुपए
  • बेंगलुरु से कोलकाता 3,499 रुपए
  • भुवनेश्वर से कोलकाता 1,699 रुपए
  • चंडीगढ़ से मुंबई 3,449 रुपए
  • चंडीगढ़ से बेंगलुरु 3,989
  • चेन्नई से कन्नूर 2,165 रुपए
  • चेन्नई से अहमदाबाद 2,859 रुपए
  • दिल्ली से बेंगलुरु 3,149 रुपए
  • दिल्ली से लखनऊ 1,759
  • दिल्ली से रांची 2,199 रुपए
  • दिल्ली से कोलकाता 2,799 रुपए
  • दिल्ली से गुवाहाटी 2,999 रुपए
  • दिल्ली से बागडोगरा 3,399 रुपए
  • गोवा से मुंबई 1,850 रुपए 

PunjabKesari

इंडिगो तीन अंतररष्ट्रीय मार्गों पर शुरू करेगी उड़ान 
यात्री संख्या के लिहाज से देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने 05 जुलाई से 15 जुलाई के बीच तीन अंतररष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि इसमें मुंबई-दम्मम और चेन्नई-क्वालालम्पुर मार्गों पर वह पहली बार उड़ान शुरू कर रही है जबकि मुंबई दोहा मार्ग पर उड़ानों की संख्या एक से बढ़ाकर दो की जा रही है। चेन्नई क्वालालम्पुर मार्ग पर एक साथ दो उड़ानें शुरू की जा रही हैं। इन सभी उड़ानों के लिए तत्काल प्रभाव से बुकिंग शुरू हो गई है। किराया 6,999 रुपए से 10,999 रुपए के बीच रखा गया है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!