अबूधाबी के लिए उड़ान शुरू करेगी गोएयर, किराया होगा सस्ता

Edited By Pardeep,Updated: 30 Jan, 2019 12:38 AM

goair will start flying for abu dhabi rent will be cheaper

निजी क्षेत्र की घरेलू एयरलाइन गोएयर ने मंगलवार को एक और नई उड़ान भरने की घोषणा की है। अब गोएयर हाल में शुरू हुए कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अबूधाबी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रही है। कन्नूर-अबूधाबी-कन्नूर मार्ग पर आगामी 1 मार्च से यह...

 

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र की घरेलू एयरलाइन गोएयर ने मंगलवार को एक और नई उड़ान भरने की घोषणा की है। अब गोएयर हाल में शुरू हुए कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अबूधाबी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रही है। कन्नूर-अबूधाबी-कन्नूर मार्ग पर आगामी 1 मार्च से यह फ्लाइट उड़ान भरना शुरू करेगी। कंपनी ने आज बताया कि कन्नूर से अबूधाबी के लिए सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ानें उपलब्ध होंगी। गोएयर के पोर्टफोलियो में अबूधाबी चौथा इंटरनेशनल गंतव्य और कुल 28वां गंतव्य होगा। एयरलाइन ने हाल ही में मस्कट के लिए फ्लाइट की शुरुआत फरवरी अंत तक करने की घोषणा की है। 

गोएयर की इस योजना के तहत कन्नूर से अबूधाबी का वनवे किराया 6099 रुपए से शुरू होगा। गोएयर इस मार्ग पर सप्ताह में चार डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करेगी। इस फ्लाइट के लिए बुकिंग ओपन है। इस घोषणा से एयरलाइन को खाड़ी देशों से कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी। गोएयर सस्ते किराए में सफर कराने वाली एयरलाइन के रूप में जानी जाती है। इंटरनेशनल उड़ाने के लिए भी एयरलाइन की कोशिश है कि सस्ते टिकट पर यात्रियों को सुविधा मुहैया कराई जाए। 

मस्कट के लिए भी होगी फ्लाइट
हाल ही में गोएयर ने कन्नूर से मस्कट के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान की घोषणा की। गोएयर कन्नूर-मस्कट-कन्नूर के बीच प्रति सप्ताह तीन सीधी उड़ान सेवाएं संचालित करेगी जो 28 फरवरी 2019 से शुरू होगा। घरेलू मोर्चे पर, गोएयर वर्तमान में कन्नूर को बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद से जोड़ती है। इंटरनेशनल रूट पर, एयरलाइन ने हाल ही में मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु से फुकेट के लिए प्रत्यक्ष दैनिक कनेक्टिविटी शुरू की है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!