गोएयर ने PM मोदी और रूपाणी की तस्वीरों वाले बोर्ड़िंग पास वापस लिए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Mar, 2019 05:58 PM

goair withdraws boarding passes with photos of pm gujarat cm

विमानन कंपनी गोएयर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की तस्वीरों वाले अपने बोर्डिंग पास वापस ले लिए हैं। एयर इंडिया द्वारा दोनों नेताओं की तस्वीरों वाले बोर्डिंग पास वापस लेने के एक दिन बाद

नई दिल्लीः विमानन कंपनी गोएयर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की तस्वीरों वाले अपने बोर्डिंग पास वापस ले लिए हैं। एयर इंडिया द्वारा दोनों नेताओं की तस्वीरों वाले बोर्डिंग पास वापस लेने के एक दिन बाद मंगलवार को गोएयर ने यह बात कही।

गोएयर के एक प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर स्थित उसकी टीम ने अनजाने में ‘‘वाइब्रेंट गुजरात’’ सम्मेलन के दौरान इस्तेमाल नहीं किए गए कागज का इस्तेमाल किया। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘गोएयर की श्रीनगर हवाई अड्डे की टीम ने अनजाने में वाइब्रेंट गुजरात से संबंधित इस्तेमाल नहीं किए गए कागज का उपयोग किया जो कि 18-20 जनवरी, 2019 को हुआ। ऐसा अनजाने में हुआ। चुनाव आचार संहिता को देखते हुए हमने अपने हवाई अड्डे की टीमों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल प्रभाव से इस प्रकार के कागज का उपयोग बंद करें।’’

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर विवाद उत्पन्न होने के बाद एयर इंडिया ने सोमवार को ऐसा ही करने का फैसला किया था। इसके बोर्डिंग पास भी वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के समय के थे जिन पर दोनों नेताओं की तस्वीरें थीं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार शाम को ट्वीट किया कि वह रविवार को गोएयर की उड़ान में थे और 'उसके बोर्डिंग पास पर भी प्रधानमंत्री की फोटो थी।’

PunjabKesari

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि इस साल जनवरी में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात के दौरान बोर्डिंग पास छपे थे और तस्वीरें ‘तीसरे पक्ष’ के विज्ञापन का हिस्सा थीं। धनंजय कुमार ने कहा, ‘‘एयर इंडिया ने वाइब्रेंट गुजरात के बोर्डिंग पास वापस लेने का फैसला किया है, जिन पर प्रधानमंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री की तस्वीरें थीं।’’      

PunjabKesari


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!