हाउसिंग फाइनेंस के क्षेत्र में उतरी गोदरेज समूह, शुरू की नई कंपनी

Edited By rajesh kumar,Updated: 10 Nov, 2020 04:50 PM

godrej group enters housing finance sector starts new company

देश की अग्रणी कंपनी गोदरेज समूह ने हाउसिंग काइनेंस कंपनी में उतरने का ऐलान किया है। इस नई कंपनी का नाम गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस रखा गया है। गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस के चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि उनकी कंपनी देश में उचित, शीघ्रतापूर्ण एवं लचीले होम...

मुंबई: देश की अग्रणी कंपनी गोदरेज समूह ने हाउसिंग काइनेंस कंपनी में उतरने का ऐलान किया है। इस नई कंपनी का नाम गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस रखा गया है। गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस के चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि उनकी कंपनी देश में उचित, शीघ्रतापूर्ण एवं लचीले होम लोन प्रदान करवाएगी। शुरूआती दौर में योजना मुंबई, एनसीआर, पुणे और बेंगलुरू के ग्राहकों को उपलब्ध होगी। रियल्टी सेक्टर के लिहाज से यह चारों शहर देश में प्रमुख माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस, गोदरेज प्रोपर्टीज जैसे डेवलपर्स के साथ मिलकर उनके मौजूदा और नये ग्राहकों को बेहतरीन वित्‍त पोषण का अनुभव प्रदान करेगा।

उनके मुताबिक गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस द्वारा ऑफर किए जाने वाले उत्पाद तीन पिलरों पर टिके हैं। ये तीन पिलर हैं फ्लेक्जिबिलिटी (ग्राहकों को उनके अपने अंशदान के भुगतान और ईएमआई शेड्युल को इच्‍छानुरूप करने में सक्षम बनाना), अफोर्डेबिलिटी (6.69% की न्‍यूनतम शुरुआती ब्‍याज दर के साथ प्रतिस्‍पर्द्धी कीमत की पेशकश) और पर्सनलाइजेशन (माइक्रोसेगमेंट ग्राहकों के लिए आंकड़ों के आधार पर निर्णय और विशेष ऋण पेशकश)।

गोदरेज हाउसिंग फाइनेस का कहना है कि मॉरगेज बिजनेस जोर देते हुए होम लोन के साथ वह कारोबार की शुरुआत करना चाहता है। इसके बाद प्रोपर्टी पर लोन की सुविधा देना शुरू किया जाएगा। निकट भविष्‍य में, जीएचएफ, समूह के उपभोक्‍ता एवं कृषि व्‍यवसाय तंत्रों का उपयोग करके अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए बिजनेस और पर्सनल लोन्‍स को उपलब्ध करवाकर इन खंड़ों को मजूबत बनाएगा।

इस नए बिजनेस लान्चिंग के मौके पर पिरोजशा गोदरेज ने कहा, 'हमें आज अपने वित्‍तीय सेवा व्‍यवसाय का शुभारंश करने की खुशी है। हमें उम्‍मीद है कि यह व्‍यवसाय गोदरेज समूह के विकास का एक अन्‍य महत्‍वपूर्ण स्‍तंभ बनेगा और हमने उस दिशा में अपना पहला कदम बढ़ाया है। रियल इस्‍टेट क्षेत्र के बढ़ते औपचारिकीकरण और रेजिडेंशियल रियल इस्‍टेट एवं हाउसिंग फाइनेंस बाजारों के विस्‍थापन ने वर्तमान समय में इसे विशेष रूप से आकर्षक अवसर बना दिया है।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!