गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग अप्रैल-सितंबर में बढ़कर 3,072 करोड़ रुपए हुई

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Nov, 2021 04:42 PM

godrej properties sales booking rises to rs 3 072 crore in april september

रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग अप्रैल-सितंबर, 2021 अवधि में 18 प्रतिशत बढ़कर 3,072 करोड़ रुपए हो गई। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आवासीय संपत्ति की उच्च मांग से कंपनी की बिक्री बुकिंग में वृद्धि हुई है। कंपनी ने बताया कि...

नई दिल्लीः रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग अप्रैल-सितंबर, 2021 अवधि में 18 प्रतिशत बढ़कर 3,072 करोड़ रुपए हो गई। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आवासीय संपत्ति की उच्च मांग से कंपनी की बिक्री बुकिंग में वृद्धि हुई है। कंपनी ने बताया कि एक साल पहले की इसी अवधि में उसकी बिक्री बुकिंग 2,605 करोड़ रुपए थी। 

निवेशकों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में मात्रा के आधार पर कंपनी की बिक्री बुकिंग तीन प्रतिशत बढ़कर 43,83,959 वर्ग फुट हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 42,41,283 वर्ग फुट थी। कंपनी के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान कुल बिक्री बुकिंग में से आवासीय संपत्ति की हिस्सेदारी 3,051 करोड़ रुपए जबकि व्यावसायिक संपत्ति का योगदान 20 करोड़ रुपए रहा। 

दिल्ली-एनसीआर बाजार ने 1,063 करोड़ रुपए का सबसे अधिक बिक्री बुकिंग का योगदान दिया। इसके बाद पुणे ने 607 करोड़ रुपए, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) ने 525 करोड़ रुपए और बेंगलुरु ने 330 करोड़ रुपए का योगदान दिया। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने हाल में बताया था कि तीस सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ पांच गुना बढ़कर 35.72 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 7.10 करोड़ रुपए था। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!