अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के रुख और रुपये के मजबूत होने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 51 रुपये घटकर 40,688 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी। मंगलवार को सोना 40,739 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था....
बिजनेस डेस्क: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के रुख और रुपये के मजबूत होने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 51 रुपये घटकर 40,688 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी। मंगलवार को सोना 40,739 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 472 रुपये की गिरावट के साथ 47,285 रुपये प्रति किलो रह गयी जो इससे पूर्व कारोबारी सत्र में 47,757 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव में 51 रुपये नरम पड़ गया।

कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर (Trade War) को खत्म करने से जुड़ी डील पर बनी सहमति और दुनियाभर के शेयर बाजारों में आई तेजी की वजह से निवेशकों का रुझान सोने से हटकर शेयर बाजार की ओर बढ़ गया है। इसी वजह से सोने की कीमतों में गिरावट आई है।मंगलवार को सोने का दाम 40,753 रुपये से बढ़कर 40,807 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था।

बजट में होगी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कार्य योजना: जावड़ेकर
NEXT STORY