रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची सोने की कीमतें, चांदी आठ सालों के उच्चतम स्तर पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Jul, 2020 11:08 AM

gold and silver prices at record highs know how much to increase prices

भारतीय बाजारों में इस सप्ताह सोने की मजबूत शुरुआत हुई। पिछले सत्र में सोने की कीमत में आए जोरदार उछाल के बाद आज फिर सोना महंगा हुआ। मंगलवार को सेने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया। 10 ग्राम सोने की कीमत 52435 के स्तर पर पहुंच गई।

बिजनेस डेस्कः भारतीय बाजारों में इस सप्ताह सोने की मजबूत शुरुआत हुई। पिछले सत्र में सोने की कीमत में आए जोरदार उछाल के बाद आज फिर सोना महंगा हुआ। मंगलवार को सेने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया। 10 ग्राम सोने की कीमत 52435 के स्तर पर पहुंच गई। सोमवार को सोने की कीमत 52414 के स्तर छुई थी। चांदी की कीमत 67560 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो आठ सालों का उच्चतम स्तर है।

सोमवार को यह रही थी कीमत
सोमवार को राजधानी दिल्ली में सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 905 रुपए की तेजी आई। 10 ग्राम सोने की कीमत 52960 रुपए पर पहुंच गई थी। शुक्रवार को यह कीमत 52055 रुपए प्रति दस ग्राम थी। चांदी की कीमत में सोमवार को 3347 रुपए की तेजी आई। यह कीमत 65670 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। शुक्रवार को यह कीमत 62323 रुपए प्रति किलोग्राम थी।

अमेरिका-चीन टेंशन से कीमत में उछाल
इंटरनैशनल मार्केट में भी सोना और चांदी रेकॉर्ड स्तर पर ट्रेड कर रही है। सोमवार को सोना 1935 डॉलर प्रति आउंस और चांदी 24 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गई। यह जानकारी HDFC सिक्यॉरिटीज ने दी है। अमेरिका और चीन के बीच जारी टेंशन ग्लोबल इकॉनमी में मंदी की संभावनाओं के बीच कीमत में तेजी जारी है।

गोल्ड डिलिवरी में तेजी
MCX पर सुबह 10.20 बजे अगस्त डिलिवरी वाले गोल्ड की कीमत 193 रुपए की तेजी के साथ 52294 रुपए, अक्टूबर डिलिवरी वाला गोल्ड 158 रुपए की तेजी के साथ 52410 रुपए और दिसंबर डिलिवरी वाला गोल्ड 150 रुपए की तेजी के साथ 52511 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। एमसीएक्स पर सुबह सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 927 रुपए की तेजी के साथ 66455 रुपए और दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 918 रुपए की तेजी के साथ 67955 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।

73 हजार रुपए पर पहुंच जाएगा सोना
बैंक ऑफ अमेरिका का कहना है कि 2021 के अंत तक इंटरनैशनल मार्केट में सोने की कीमत 3000 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच सकती है। अगर ऐसा होता है तो 24 कैरेट सोने की कीमत उस समय 73000 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच जाएगी।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!