सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, चेक करें आज कितने गिरे भाव?

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Mar, 2021 02:18 PM

gold and silver prices fall check how many prices have fallen today

सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर सोना वायदा का भाव 0.3 फीसदी यानी 127 रुपए की गिरावट के साथ 44,732 प्रति 10 ग्राम के रेट्स पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, चांदी 0.7 फीसदी फिसलकर 67,011 प्रति किलो के लेवल पर कारोबार कर...

बिजनेस डेस्कः सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर सोना वायदा का भाव 0.3 फीसदी यानी 127 रुपए की गिरावट के साथ 44,732 प्रति 10 ग्राम के रेट्स पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, चांदी 0.7 फीसदी फिसलकर 67,011 प्रति किलो के लेवल पर कारोबार कर रही है। रिकॉर्ड हाई से अब तक सोने की कीमतों में 11500 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। अगस्त 2020 में सोने ने 56200 के रिकॉर्ड लेवल को छुआ था तब से लेकर अब तक सोना 11500 रुपए सस्ता हो चुका है।

आपको बता दें अबतक सोने के दाम लगभग 11 महीने के निचले पर स्तर आ चुके हैं। सोने ने पिछले साल अगस्त में 57,000 के उच्चतम स्तर को छुआ था लेकिन अब सोना 22 फीसदी निचले लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव
वैश्विक बाजारों में, पिछले सत्र में एक बड़ी छलांग के बाद आज सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सोना 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 1,712.82 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। पिछले सत्र में, धातु का भाव 2 फीसदी से अधिक बढ़ गया था।

फेडरल रिजर्व की पॉलिसी पर है व्यापारियों की नजर
बता दें इस समय गोल्ड व्यापारी अगले सप्ताह फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय पॉलिसी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। यूरोपीय सेंट्रल बैंक अपनी मौद्रिक नीति की बैठक आयोजित करता है और राष्ट्रपति क्रिस्टीन लेगार्ड गुरुवार को एक ब्रीफिंग करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा बाजार की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के $1.9 ट्रिलियन कोरोनोवायरस राहत पैकेज पर भी है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!