सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानें अब कितना मिल रहा सस्ता

Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Dec, 2021 10:38 AM

gold and silver prices fall know how much is getting cheaper now

शादियों के सीजन में सोने के भाव में तीन दिन से गिरावट जारी है अगर ऐसे में आप गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये अच्छा मौका है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज फरवरी डिलीवरी वाले सोने के भाव में 0.14 फीसदी की गिरावट आई है। इस

बिजनेस डेस्कः शादियों के सीजन में सोने के भाव में तीन दिन से गिरावट जारी है अगर ऐसे में आप गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये अच्छा मौका है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज फरवरी डिलीवरी वाले सोने के भाव में 0.14 फीसदी की गिरावट आई है। इस कमी के बाद सोने का दाम गिरकर 48,173 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसके साथ ही आज चांदी की चमक भी कमजोर पड़ी है। इसकी कीमत में 0.19 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। इस गिरावट के बाद चांदी का ताजा भाव कम होकर 61,300 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है।   

PunjabKesari

अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आज सोना फरवरी वायदा एमसीएक्स पर 48,173 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है यानी अब भी करीब 8000 रुपए से ज्यादा सस्ता मिल रहा है।

PunjabKesari

इस तरह से जानें सोने की शुद्धता 
बता दें कि उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण पूरे देश में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

PunjabKesari

यहां जाने अपने शहर में कीमतें 
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!