अमेरिका चुनाव नतीजों से पहले सोना चांदी की कीमतों में तेजी, जानिए क्या है नया रेट

Edited By rajesh kumar,Updated: 05 Nov, 2020 07:28 PM

gold and silver prices rise before us election

वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से आज सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ौतरी हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने गुरूवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों के बारे में जानकारी दी है।

​​​​​नई दिल्ली:​​​​​ वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से आज सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ौतरी हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने गुरूवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों के बारे में जानकारी दी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में 158 रुपए और चांदी की कीमत में 697 रुपए का उछाल आया है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप और बाइडेन के बीच रोमांचक मुकाबला चल रहा है। अमेरिका की इसी अनिश्चतता के चलते सोने की कीमतों पर भारी असर देखने को मिला है। 

PunjabKesari
सोने की कीमत: आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 158 रुपये की बढ़त के साथ 50,980 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को सोने का भाव 50,822 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,916 डॉलर प्रति औंस रहा। 

PunjabKesari
चांदी की कीमत: सोने की तर्ज पर ही चांदी भी तेजी देखने को मिली। चांदी आज 697 रुपये के उछाल के साथ 62,043 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी  61,346 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी भी लाभ के साथ 24.34 डॉलर प्रति औंस पर थी।

PunjabKesari
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता के बीच सोना चढ़ा है। निवेशक बेसब्री से चुनावी नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!