कोरोना के चलते सोने में बढ़ा आकर्षण, पहली छमाही में Gold ETF में आया 3,500 करोड़ का निवेश

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Jul, 2020 01:59 PM

gold attracts more due to corona gold etf invests rs 3 500 crore in first half

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में चालू साल 2020 की पहली छमाही में शुद्ध रूप से 3,500 करोड़ रुपए का निवेश आया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। कोविड-19 संकट (COVID-19 Crisis)

नई दिल्लीः गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में चालू साल 2020 की पहली छमाही में शुद्ध रूप से 3,500 करोड़ रुपए का निवेश आया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। कोविड-19 संकट (COVID-19 Crisis) के बीच निवेशक जोखिम वाली संपत्तियों में अपना निवेश घटाकर सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं जिसके चलते गोल्ड ईटीएफ का आकर्षण बढ़ा है। इससे पिछले साल की समान छमाही यानी जनवरी-जून, 2018 के दौरान निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से 160 करोड़ रुपए की निकासी की थी। पिछले करीब एक साल से यह इस श्रेणी का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

किस महीने कितना हुआ निवेश
आंकड़ों के अनुसार, अगस्त, 2019 से Gold EFT में शुद्ध रूप से 3,723 करोड़ रुपए का निवेश आया है। इस साल 30 जून को समाप्त छमाही में गोल्ड ईटीएफ को शुद्ध रूप से 3,530 करोड़ रुपए का निवेश मिला। मासिक आंकडों को देखा जाए, तो जनवरी में इसमें 202 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश आया। फरवरी में इस श्रेणी में 1,483 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। वहीं मार्च में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से 195 करोड़ रुपए की निकासी की। अप्रैल में फिर गोल्ड ईटीएफ में 731 करोड़ रुपए का निवेश आया। उसके बाद मई में 815 करोड़ और जून में 494 करोड़ रुपए का निवेश आया।

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ शोध विश्लेषक (प्रबंधक शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार की उम्मीदें कमजोर पड़ी हैं। ऐसे में निवेशक जोखिम वाली अपनी संपत्तियों के लिए ‘हेजिंग’ कर रहे हैं और वे अपनी संपत्तियों के एक हिस्से का निवेश सोने में कर रहे हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!