Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Dec, 2024 04:05 PM
इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में अलग-अलग रुझान देखने को मिले हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमतों में बढ़त रही। पिछले शनिवार, 29 नवंबर को सोना 76,740 रुपए प्रति 10...
बिजनेस डेस्कः इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में अलग-अलग रुझान देखने को मिले हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमतों में बढ़त रही। पिछले शनिवार, 29 नवंबर को सोना 76,740 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब (7 दिसंबर) को घटकर 76,187 रुपए पर आ गया है यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 553 रुपए की कमी आई है। वहीं, चांदी की कीमत पिछले शनिवार 89,383 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो अब बढ़कर 90,820 रुपए हो गई है यानी इस हफ्ते चांदी के दाम में 1,437 रुपए की वृद्धि हुई है।
4 महानगरों में सोने की कीमत
दिल्ली: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 71,300 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 77,770 रुपए है।
मुंबई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 71,150 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 77,620 रुपए है।
कोलकाताः 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 71,150 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 77,620 रुपए है।
चेन्नई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 71,150 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 77,620 रुपए है।