सर्राफा समीक्षाः सोना 50 रुपए महंगा, चांदी 425 रुपए चमकी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Oct, 2019 02:21 PM

gold expensive by rs 50 silver by rs 425

आभूषण निर्माताओं द्वारा त्योहारी मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में लगातार तीसरे सप्ताह तेजी देखी गई। बीते सप्ताह सोना 50 रुपए चमककर सप्ताहांत पर 39,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुुंच गया। इस दौरान चांदी 425 रुपए उछलकर 46750 रुपए प्रति...

नई दिल्लीः आभूषण निर्माताओं द्वारा त्योहारी मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में लगातार तीसरे सप्ताह तेजी देखी गई। बीते सप्ताह सोना 50 रुपए चमककर सप्ताहांत पर 39,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुुंच गया। इस दौरान चांदी 425 रुपए उछलकर 46750 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अमेरिकी और चीन के बीच व्यापार युद्ध के सुलझने में देरी होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही। 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 16.40 डॉलर चढकर 1,504.60 रुपए प्रति दस ग्राम पर और दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 17 डॉलर चमककर 1,510.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी हाजिर भी 0.28 डॉलर की साप्ताहिक बढ़त लेकर 17.53 डॉलर प्रति औंस पर रही।

स्थानीय बाजार में शुक्रवार को छोड़कर शेष चार कारोबारी दिन सोने में गिरावट रही। गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को बाजार बंद रहा। सोना स्टैंडडर् 50 रुपए की छलांग लगाकर 39,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ सप्ताहांत पर 39,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए गिरकर 30,200 रुपए के भाव पर रही। 

त्योहारी सीजन के मद्देजनर मांग आने से समीक्षाधीन सप्ताह में चांदी हाजिर 425 रुपए चमककर 46,750 रुपए प्रति किलोग्राम रही। चांदी वायदा मात्र 13 रुपए की बढ़त पर 45,530 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली सप्ताह के दौरान स्थिर रहे और यह क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति सैकड़ा पर पड़े रहे। कारोबारियों ने बताया कि त्योहारी मौसम से पहले मांग में तेजी आई है। साथ ही वैश्विक कारकों का असर भी सोने-चांदी पर दिखेगा। कुल मिलाकर बाजार में तेजी के आसार हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!