एक पखवाड़े में सोना की वायदा कीमतों में 826 और चांदी में 1545 की तेजी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Apr, 2022 02:39 PM

gold futures rose by 826 and silver by 1545 in a fortnight

देश के अग्रणी वायदा कारोबार बाजार एमसीएक्स में पिछले एक पखवाड़े में सोना की वायदा कीमतों में 826 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी में 1545 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी रही। एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, विकल्प और इंडेक्स फ्यूचर्स में 01 से 14 अप्रैल के...

मुंबईः देश के अग्रणी वायदा कारोबार बाजार एमसीएक्स में पिछले एक पखवाड़े में सोना की वायदा कीमतों में 826 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी में 1545 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी रही। एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, विकल्प और इंडेक्स फ्यूचर्स में 01 से 14 अप्रैल के पखवाड़े के दौरान कीमती धातुओं के वायदा में सोना-चांदी में 1515922 सौदों में कुल 79,906.85 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। 

सोना के अनुबंधों में एमसीएक्स सोना जून वायदा प्रति 10 ग्राम पखवाड़े की शुरुआत में 51936 रुपए के भाव से खूलकर पखवाड़े के दौरान इंट्रा-डे में 53150 रुपए के उच्चतम और 51251 रुपए के निचले स्तर को छूकर, पखवाड़े के अंत में 826 रुपए बढ़कर 52992 के भाव पर पहुंचा। सोना गिनी का अप्रैल वायदा 676 प्रति 8 ग्राम बढ़कर 42112 रुपए और गोल्ड-पेटल का अप्रैल वायदा प्रति एक ग्राम 79 रुपए बढ़कर 5243 रुपए के भाव पर रहा। सोना-मिनी का मई वायदा प्रति 10 ग्राम 51,711 रुपए के भाव से खूलकर 904 रुपए बढ़कर 52793 रुपए के स्तर पर पहुंचा। 

पखवाड़े की शुरुआत में चांदी का मई वायदा प्रति एक किलो 67374 रुपए के भाव से खुलकर पखवाड़े के दौरान ऊपर में 69580 और नीचे में 65855 के स्तर को छूकर अंत में 1545 रुपए बढ़कर 69032 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। चांदी-मिनी अप्रैल वायदा 1428 रुपए बढ़कर 69088 और चांदी-माईक्रो अप्रैल कांट्रैक्ट 1433 रुपए बढ़कर 69095 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार की द्दष्टि से एमसीएक्स पर कीमती धातुओं में सोना के वायदा में 252,261 सौदों में 35,032.80 करोड़ रुपये के 67302.625 किलो और चांदी के वायदा में 12,63,661 सौदों में कुल 44,874.05 करोड़ रुपए के 6,649.552 टन का व्यापार हुआ। 

ऊर्जा सेगमेंट में क्रूड ऑयल के वायदाओं में 6,35,646 सौदों में 58,280.96 करोड़ रुपए के 7,71,08,700 बैरल और प्राकृतिक गैस के वायदाओं में 7,83,646 सौदों में 62,175 करोड़ रुपए के 1289767500 एमएमबीटीयू का कारोबार हुआ। कृषि जिंसों में कॉटन के वायदा में 16,360 सौदों में 2,217.46 करोड़ रुपए के 510425 गांठ, मेंथा तेल के अनुबंधों में 3,983 सौदों में 191.55 करोड़ रुपए के 1713.24 टन, रबड़ के वायदाओं में 115 सौदों में 2.11 करोड़ रुपए के 122 टन का व्यापार हुआ।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!