सोने ने लगाई 810 रुपए की छलांग, चांदी 1,610 रुपए चमकी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Feb, 2019 12:25 PM

gold futures up by rs 810 silver by rs 1 610

सामान्य वैवाहिक जेवराती मांग रहने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही जबरदस्त तेजी के दम पर बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 810 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ 34,110 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

नई दिल्लीः सामान्य वैवाहिक जेवराती मांग रहने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही जबरदस्त तेजी के दम पर बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 810 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ 34,110 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में आई तेजी और औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 1,610 रुपए की तेज छलांग लगाकर 41,660 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

PunjabKesari

लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 14.35 डॉलर की साप्ताहिक बढ़त के साथ शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,317.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 19.50 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 1,322.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

PunjabKesari

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर पीली धातु में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी दर्ज की गई। सप्ताह के शुरूआत में अमेरिका और चीन के होने वाली बातचीत को लेकर निवेशकों की आशंका तथा दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पडऩे से सुरक्षित निवेश के प्रति निवेशकों का आकर्षण बना रहा। हालांकि सप्ताह के अंतिम दिनों में अमेरिका के मजबूत रोजगार आंकड़ों और अमेरिका तथा चीन के बीच बातचीत के सफल रहने की खबरों से पीली धातु पर दबाव बढ़ा और इसने अपनी शुरुआती तेजी खोनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि लगभग वैश्विक तेजी के कारण स्थानीय बाजार में इसकी चमक तेज रही। हालांकि ऊंचे भाव के कारण घरेलू बाजार में जेवराती खरीद हल्की सुस्त पड़ी है लेकिन वैवाहिक मौसम होने की वजह से ग्राहकी ठीकठाक है। इस बीच विदेशों में चांदी हाजिर भी 0.15 डॉलर चमककर सप्ताहांत पर 15.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 

PunjabKesari


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!