250 रुपए की छलांग लगाकर 38670 रुपए पर पहुंचा सोना, चांदी 45 हजार के पार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Aug, 2019 05:51 PM

gold jumped by rs 250 to rs 38670 silver crossed 45 thousand

दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को लगातार दोनों कीमती धातुओं ने लंबी छलांग लगाई। सोना 250 रुपए की तेजी के साथ 38670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी हाजिर 370 रुपए की छलांग के साथ 45050 रुपए प्रति किलोग्राम को छू गई।

नई दिल्लीः दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को लगातार दोनों कीमती धातुओं ने लंबी छलांग लगाई। सोना 250 रुपए की तेजी के साथ 38670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी हाजिर 370 रुपए की छलांग के साथ 45050 रुपए प्रति किलोग्राम को छू गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का माहौल जारी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना शुक्रवार को सोना एक बार फिर 1524.90 डॉलर प्रति ट्राय औंस को छू गया जो छह वर्ष के अधिकतम भाव से मामूली कम था। अमेरिका में अक्टूबर वायदा 1523.80 डॉलर प्रति ट्राय औंस बोला गया। चांदी अक्टूबर का वायदा भाव 17.08 डॉलर प्रति ट्राय औंस था। हालांकि, स्थानीय स्तर पर भाव ऊंचे होने से मांग कमजोर है।

कारोबारियों का कहना है कि खरीदार पुराने सोने की अदला-बदली पर अधिक जोर दे रहे हैं। भाव ऊंचा होने की वजह से जुलाई में सोने का आयात 42 प्रतिशत गिरकर 1.71 अरब डॉलर का रह गया। हालांकि, डॉलर के मुकाबले रुपए में पिछले दो कारोबारी दिवसों में मामूली बढ़ोतरी थी। इसके बावजूद शुक्रवार को डॉलर रुपया विनिमय दर 71 रुपए से ऊंची रही। कच्चा तेल मजबूत होने का भी स्थानीय बाजार में कीमती धातुओं पर असर पड़ा है।

स्थानीय बाजार में मांग कम होने का बाद भी बढ़ रही कीमत
स्थानीय सर्राफा बाजार में पीली धातु में मांग कम थी लेकिन विदेशी भावों को देखते सोना स्टैंडर्ड 250 रुपए की छलांग लगाकर 38670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 12 अगस्त के कारोबार में सोना 38470 रुपए बिका था। सोना बिटुर भी 250 की छलांग से 38500 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। चांदी हाजिर में औद्योगिक मांग जारी रहने से 45050 रुपए पर 370 रुपए प्रति किलो का उछाल आया। कल भी चांदी में इतनी ही तेजी दर्ज की गई थी। चांदी वायदा 43824 रुपए पर 594 रुपए प्रति किलो ऊपर बोला गया। चांदी सिक्का लिवाली, बिकवाली 100-100 रुपए प्रति सैंकड़ा की छलांग लगाकर 91 हजार और 92 हजार रुपए प्रति सैंकड़ा हो गया। गिन्नी 28800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर टिकी रही।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!