सोने के दाम में भारी गिरावट, उच्चतम स्तर से 12 हजार रुपए हुआ सस्ता

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Mar, 2021 03:46 PM

gold prices fall drastically 12 thousand rupees cheaper than the highest level

भारतीय बाजार में आज लगातार आठवां दिन है जब सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। अब तो यह 45000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे चल रहा है। शुक्रवार को एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.3% गिरकर 44,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी वायदा 0.6%...

बिजनेस डेस्कः भारतीय बाजार में आज लगातार आठवां दिन है जब सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। अब तो यह 45000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे चल रहा है। शुक्रवार को एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.3% गिरकर 44,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी वायदा 0.6% फिसलकर 65,523 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

अब तक 12000 रुपए हुआ सस्ता
सोना पिछले 10 महीने के निचले स्तर पर जा चुका है, तब से अब तक इसके दाम में करीब 12000 रुपए की कमी आई है। बता दें कि अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमतें घटकर कई महीने के निचले स्तर पर पहुंच गईं। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत 44,589 पर बंद हुई थी।

PunjabKesari

10 ग्राम सोने का आज का भाव 
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज गोल्‍ड के भाव 44,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए, जो 10 महीनों का सबसे निचला स्तर है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम 9 महीने के निचले स्तर पर हैं। हाजिर सोना 0.2% घटकर 1,693.79 डॉलर प्रति औंस रहा। 

PunjabKesari

चांदी की चाल
चांदी की बात करें तो यह सोने से उलट रुख दर्शा रही है। एमसीएक्स पर शुक्रवार को चांदी मामूली बढ़त के साथ 65,931 रुपए प्रति किलो पर खुली। गुरुवार को यह 65921 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

PunjabKesari

​बजट घोषणा के बाद लगातार गिर रहा दाम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 के अपने प्रस्तावों में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में भारी कटौती की घोषणा की थी। सीतारमण ने सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी की कटौती की है। अब सोने और चांदी पर 12.5 फीसदी के बजाय सिर्फ 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी होगी। इस घोषणा के बाद से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आ रही है। भारत बड़े पैमाने पर सोने का आयात करता है। चीन के बाद भारत सोने का सबसे बड़ा खरीदार है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!