फिर गिरी सोने की कीमतें, अब तक 5,616 रुपए सस्ता हो चुका है सोना!

Edited By rajesh kumar,Updated: 20 Oct, 2020 01:41 PM

gold prices fell again gold has become cheaper rs 5 616 so far

भारत में आज फिर सोने और चांदी की कीमतें कम हो गई हैं। सोने की कीमतें 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम से गिरकर 50,584 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं। एक महीने में सोने का भाव करीब 5,616 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया है।

नई दिल्ली: भारत में आज फिर सोने और चांदी की कीमतें कम हो गई हैं। सोने की कीमतें 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम से गिरकर 50,584 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं। एक महीने में सोने का भाव करीब 5,616 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया है। चांदी की कीमत 61,250 रुपए है। अगस्त माह में चांदी का भाव 80,000 रुपए प्रति किलोग्राम था। अब तक चांदी की कीमतों में 18,118 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। 

PunjabKesari
सोने के भाव में आज फिर गिरावट
वैश्विक दरों से प्रभावित होकर आज घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर दिसंबर के सोने की वायदा कीमत 0.2 फीसदी गिरकर 50,584 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है जबकि चांदी की बात करें तो वायदा 0.35 प्रतिशत गिरकर 61,882 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। पिछले सत्र में सोने की कीमतें 0.24 प्रतिशत बढ़ गई थीं, जबकि चांदी 0.6 प्रतिशत बढ़ी थी।

PunjabKesari
सोने में गिरावट की वजह
ग्लोबल स्तर पर डॉलर में रिकवरी और अमेरिकी राहत पैकेज बातचीत पर अनिश्चितता के चलते सोने की कीमतों मे गिरावट आई है। वैश्विक बाजारों में, हाजिर सोना 0.1 प्रतिशत गिरकर 1,898.16 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है। वहीं चांदी  0.3 प्रतिशत गिरकर 24.43 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। प्लैटिनयम और पैलेडियम 0.1 प्रतिशत बढ़कर 857.85 डॉलर प्रति डॉलर पर पहुंच गए।

PunjabKesari
दिवाली के बाद दिखेगी तेजी
मार्केट के जानकारों के अनुसार दिवाली के बाद सोने की कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिल सकती है। दिसंंबर के अंत तक सोना अपने अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच सकता है।एक्सपर्ट्स के मुताबिक दिवाली के बाद सोना 52500 से 53000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!