सोने की कीमतों में फिर लौटी तेजी, चांदी में गिरावट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Mar, 2021 12:32 PM

gold prices return again silver falls

सोने की कीमतों ने फिर से तेजी का रुख पकड़ लिया है। मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल गोल्ड वायदा भाव दोपहर 12.00 बजे के करीब 535.00 रुपए की बढ़त के साथ 44,080 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। मंगलवार सुबह 10.30 बजे के आसपास एमसीएक्स पर सोना...

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतों ने फिर से तेजी का रुख पकड़ लिया है। मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल गोल्ड वायदा भाव दोपहर 12.00 बजे के करीब 535.00 रुपए की बढ़त के साथ 44,080 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। मंगलवार सुबह 10.30 बजे के आसपास एमसीएक्स पर सोना 43870 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

PunjabKesari

​चांदी वायदा का क्या हाल
सोने के उलट चांदी वायदा में गिरावट का रुख है। एमसीएक्स पर मंगलवार को मई सिल्वर वायदा भाव 78 रुपए गिरकर 64,066 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है। इससे पिछले ट्रेड में शाम को चांदी वायदा का बंद भाव 64174 रुपए प्रति किलो था। मंगलवार सुबह 10.30 बजे के आसपास एमसीएक्स पर चांदी 63907 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।

 PunjabKesari

सोने ने पिछले साल अगस्त में 57,000 के उच्चतम स्तर को छुआ था लेकिन तब से अब तक सोना 12,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। ऐसे में इस समय में निवेश का अच्छा मौका है।

सोने की नई कीमतें
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को गोल्‍ड के भाव में 0.4% की कमी आई। राजधानी दिल्ली में सोने का नया भाव अब 44,538 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.4% गिरकर 1,704.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

 PunjabKesari

होली के अवसर पर बंद रहा सर्राफा बाजार
सोमवार को वायदा बाजार में सोने में गिरावट रही, जबकि होली के अवसर पर हाजिर बाजार बंद रहे।डॉलर में आई मजबूती के कारण सोने के भावों में गिरावट देखी गई।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने के भाव में एक फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई। कमजोर वैश्विक संकेतों से घरेलू वायदा बाजार में भी सोने का भाव 350 रुपए प्रति 10 ग्राम से ज्यादा टूटा और चांदी भी एक फीसदी से ज्यादा फिसली। देश का सर्राफा बाजार सोमवार को होली के त्योहार के अवसर पर बंद रहा, जबकि घरेलू वायदा बाजार शाम के सत्र में कारोबार के लिए खुला।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!