सोने की कीमतों में 330 रुपए का उछाल, चांदी 42 हजार रुपए के पार

Edited By Supreet Kaur,Updated: 15 Jun, 2018 02:58 PM

gold prices rise by rs 330 silver over 42 thousand rupees

वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख तथा स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की खरीदारी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 330 रुपए की बढ़त के साथ 32,190 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी 450 रुपए की...

बिजनेस डेस्कः वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख तथा स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की खरीदारी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 330 रुपए की बढ़त के साथ 32,190 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी 450 रुपए की बढ़त के साथ 42,000 रुपए के स्तर को पार कर 42,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

PunjabKesari

क्यों आई सोने में मजबूती
बाजार कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ने से वैश्विक बाजारों में डॉलर कमजोर हुआ है। इससे सोने में मजबूती आई है। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से भी सोने में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर कल न्यूयॉर्क में सोना 0.24 प्रतिशत चढ़कर 1,301.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17.13 डॉलर प्रति औंस रही।

PunjabKesari

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर
विशेषज्ञों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ है जिससे पीली धातु का आयात महंगा हुआ है। इस वजह से भी सोने की कीमतों में बढ़त दर्ज हुई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 330-330 रुपए की बढ़त के साथ क्रमश : 32,190 रुपए और 32,040 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। कल के कारोबार में सोना 90 रुपए टूटा था। चांदी सिक्का लिवाल 76,000 रुपए और बिकवाल 77,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर कायम रहा।

PunjabKesari       
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!