विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बल पर बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 180 रुपए चढ़कर 39,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुच गया। चांदी 390 रुपए उछलक सप्ताहांत पर 45,840 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
नई दिल्लीः विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बल पर बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 180 रुपए चढ़कर 39,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुच गया। चांदी 390 रुपए उछलक सप्ताहांत पर 45,840 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
कारोबारियों ने बताया कि बाजार में मांग सुस्त है लेकिन वैश्विक तेजी के बल पर घरेलू स्तर पर कीमती धातुओं में तेजी देखी गयी है। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह सोना हाजिर 3.30 डॉलर बढ़कर 1,467.85 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.50 डॉलर उठकर 1,468.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर बढ़कर 16.94 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पार्किंग से गाड़ी चोरी होने पर होटल जिम्मेदार, देना होगा मुआवजा
NEXT STORY