रियल एस्टेट सेक्टर के लिए अच्छी खबर, इस साल 87% बढ़ी घरों की बिक्री

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Oct, 2022 04:51 PM

good news for the real estate sector sales of houses increased

देश के सात प्रमुख शहरों में इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान आवास बिक्री 87 प्रतिशत बढ़कर 2,72,709 इकाई पर पहुंच गई। एनारॉक की रिपोर्ट के अनुसार, मजबूत मांग के साथ इस अवधि की आवासीय बिक्री कोविड-19 की शुरुआत से पहले वर्ष 2019 ​ में हुई कुल बिक्री से...

बिजनेस डेस्कः देश के सात प्रमुख शहरों में इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान आवास बिक्री 87 प्रतिशत बढ़कर 2,72,709 इकाई पर पहुंच गई। एनारॉक की रिपोर्ट के अनुसार, मजबूत मांग के साथ इस अवधि की आवासीय बिक्री कोविड-19 की शुरुआत से पहले वर्ष 2019 ​ में हुई कुल बिक्री से अधिक है। 2021 की जनवरी-सितंबर की अवधि में आवास बिक्री 1,45,651 इकाई की रही थी। 

संपत्ति सलाहकार एनारॉक प्रमुख आवास ब्रोकरेज कंपनियों में से एक है। कंपनी देश के सात प्रमुख शहरों यानी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर), चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे की प्राथमिक बिक्री की निगरानी करती है। आंकड़ों के अनुसार, इन सात शहरों में आवास बिक्री इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान बढ़कर 2,72,709 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,45,651 इकाई थी। इस कैलेंडर वर्ष में जनवरी-सितंबर का आंकड़ा पूरे 2019 के दौरान बेची गई 2,61,358 इकाइयों से अधिक है। वहीं, महामारी के कारण लॉकडाउन की वजह से वर्ष 2020 में आवास बिक्री घटकर 1,38,344 इकाई रह गई थी। 

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल कम स्टांप शुल्क के रूप में महाराष्ट्र समेत कुछ राज्य सरकारों की तरफ से दिए गए प्रोत्साहनों से भारत के प्राथमिक आवास बाजार में सुधार आया है। इन वजहों के चलते वर्ष 2021 में घरों की बिक्री बढ़कर 2,36,516 इकाई हो गई और इस साल इसमें गति बनी हुई है। एनारॉक के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आवासीय संपत्तियों की बिक्री जनवरी-सितंबर में दोगुने से अधिक होकर 49,138 इकाई हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 22,478 इकाई थी। इसके अलावा एमएमआर में बिक्री 48,716 इकाइयों से 67 प्रतिशत बढ़कर 81,315 इकाई हो गई। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!