गूगल का चैलेंज, एप्स में कमी ढूंढने पर मिलेगा 1000 डॉलर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Oct, 2017 06:01 PM

google  s challenge  finding the deficit in apps will get   1000

गल ने सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के लिए नया चैलेंज पेश किया है। कम्पनी का कहना है कि अगर सिक्योरिटी एक्सपर्ट एंड्रॉयड एप्स में कोई कमी ढूंढ निकालते हैं तो उन्हें कम से कम 1000 यू.एस. डॉलर (करीब 65 हजार रुपए) का ईनाम दिया जाएगा। गूगल की पेरैंट कम्पनी...

सान फ्रांसिस्को: गूगल ने सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के लिए नया चैलेंज पेश किया है। कम्पनी का कहना है कि अगर सिक्योरिटी एक्सपर्ट एंड्रॉयड एप्स में कोई कमी ढूंढ निकालते हैं तो उन्हें कम से कम 1000 यू.एस. डॉलर (करीब 65 हजार रुपए) का ईनाम दिया जाएगा। गूगल की पेरैंट कम्पनी अल्फाबेट गूगल प्ले स्टोर से सभी बग्स खत्म करना चाहती है इसलिए यह कदम उठाया गया है। गूगल ने गुरुवार को इस प्रोग्राम का ऐलान किया। सुरक्षा विशेषज्ञों का दावा है कि गूगल प्ले स्टोर में एप्पल एप स्टोर के मुकाबले कहीं ज्यादा मालवेयर और दूसरी दिक्कतें मौजूद हैं।

गूगल ने इन्हीं मालवेयर और बग्स से प्ले स्टोर को फ्री करने के लिए यह कदम उठाया है। इसके लिए गूगल ने हैकरवन नाम की प्रोग्राम मैनेजमैंट वैबसाइट से हाथ मिलाया है जो मिलकर ऐसे एप्स और कमियों की लिस्ट बनाएंगे जिनकी वजह से एक हैकर किसी यूजर को फिशिंग वैबसाइट की तरफ  भेज देता है या जो किसी गैजेट में वायरस पहुंचाते हैं। गूगल प्ले एप्स एंड गेम्स के प्रोडक्ट मैनेजमैंट डायरैक्टर विनीत बुच ने एक इंटरव्यू में कहा कि किसी इंसान की एक क्रिएटिव हैक पकडऩे की क्षमता की बराबरी कोई सॉफ्टवेयर स्कैन नहीं कर सकता।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!