सरकार ने औषधि क्षेत्र में पीएलआई योजना के तहत 5,000 से अधिक निवेश वाली 33 आवेदनों को मंजूरी दी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Mar, 2021 10:16 AM

government approved 33 applications with more than 5 000 investment

सरकार ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत दवाओं में उपयोग होने वाले प्रमुख रसायनों के उत्पादन के लिए संयंत्र लगाने को लेकर कुल 5,082.65 करोड़ रुपए निवेश के 33 आवेदनों को मंजूरी दी है। बृहस्पतिवार को

नई दिल्लीः सरकार ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत दवाओं में उपयोग होने वाले प्रमुख रसायनों के उत्पादन के लिए संयंत्र लगाने को लेकर कुल 5,082.65 करोड़ रुपए निवेश के 33 आवेदनों को मंजूरी दी है। बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार इन संयंत्रों के लगने से देश दवाओं के प्रमुख रसायनों (एपीआई) के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा। 

औषधि विभाग ने 2020-21 से 2029-30 के दौरान चार अलग-अलग खंडों में 6,940 करोड़ रुपए के कुल व्यय के साथ विनर्माण संयंत्र लगाकर घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए पीएलआई योजना शुरू की है। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि चार लक्षित खंडों में 36 उत्पादों के लिए 215 अवेन मिले हैं। इसमें से 4,623.01 करोड़ रुपए के निवेश के 19 आवेदनों को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। इसके अलावा 23 पात्र उत्पादों के लिए 174 आवेदन मिले हैं। कुल 174 आवेदनों में से 79 आवेदन 11 पात्र उत्पादों के लिए मिले हैं। 

विज्ञप्ति के अनुसार 14 कंपनियों ने न्यूनतम प्रस्तावित सालाना उत्पादन क्षमता से अधिक उत्पादन की प्रतिबद्धता जताई है और निर्धारित मानदंडों को पूरा करते हैं। उनके आवेदनों को मंजूरी दी गयी है। इन संयंत्रों के लगने से 459.47 करोड़ रुपए का निवेश होगा और करीब 3,715 नौकरियां सृजित होंगी। इन संयंत्रों से व्यावसायिक उत्पादन एक अप्रैल, 2023 से शुरू होने की संभावना है। कुल 95 आवेदनों पर 31 मार्च, 2021 तक निर्णय किए जाएंगे। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!