सरकार आयकर प्रणाली को कष्टरहित, अड़चन रहित, पहचान रहित बनाने को प्रतिबद्ध: ठाकुर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Aug, 2020 10:25 AM

government committed to make the income tax hassle free

वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार देश में कष्टरहित, बिना रुकावट और पहचान रहित आयकर प्रणाली लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा के ट्वीट के जवाब में

नई दिल्लीः वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार देश में कष्टरहित, बिना रुकावट और पहचान रहित आयकर प्रणाली लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा के ट्वीट के जवाब में उक्त बात कही। देवरा ने ट्विटर पर लिखा है कि अगर बिना करदाता की पहचान के रिटर्न का आकलन और अपील को सही तरीके से क्रियान्वित किया गया तो भारत और व्यापार अनुकूल देश बनेगा। 

प्रधानमंत्री ने कर व्यवस्था में सुधारों को आगे बढ़ाते हुए ‘पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान' मंच की शुरूआत की। इसमें करदाताओं के लिये चार्टर (अधिकार पत्र), पहचान रहित आकलन और आनलाइन अपील जैसी व्यवस्थाओं की घोषणा भी शामिल हैं। ठाकुर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘प्रिय मिलिंद, मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण, बिना रुकावट (सीमलेस), बिना कष्ट के (पेनलेस) और बिना पहचान रखने वाली (फेसलेस) भारतीय आयकर प्रणाली की सफलता के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं आपकी प्रतिक्रिया को लेकर काफी सकारात्मक हूं।'' 

मंत्री को जवाब देते हुए देवड़ा ने कहा, ‘‘आपकी बातें सुनकर अच्छा लग अनुराग। इस पहल को चार्टर्ड एकाउंटेंट और उद्योग खासकर एमएसएमई ने सराहा है। कर मुकदमें, उत्पीड़न जितना कम होगा, वह व्यापार, उत्पादकता, वृद्धि और रोजगार के लिए उतना अच्छा है।'' 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!