सरकारी कंपनी REC ने चीनी कंपनी को दिया झटका, स्मार्ट मीटर परियोजना का ठेका किया रद्द

Edited By jyoti choudhary,Updated: 31 Jul, 2020 10:40 AM

government company rec gives blow to chinese company

सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी की इकाई आरईसी पावर डिस्ट्रिब्यूशन लि. (आरईसीपीडीसीएल) ने गुरुवार को कहा कि उसने जम्मू कश्मीर में स्मार्ट मीटर परियोजना से चीनी कंपनी को हटा दिया है। सरकार के ‘पूर्व संदर्भ देशों’ से

बिजनेस डेस्कः सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी की इकाई आरईसी पावर डिस्ट्रिब्यूशन लि. (आरईसीपीडीसीएल) ने गुरुवार को कहा कि उसने जम्मू कश्मीर में स्मार्ट मीटर परियोजना से चीनी कंपनी को हटा दिया है। सरकार के ‘पूर्व संदर्भ देशों’ से उपकरणों के आयात को लेकर जारी आदेश के तुरंत बाद यह कदम उठाया गया है।

आरईसी पावर डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड ने पिछले साल सितंबर में जम्मू कश्मीर में 1.155 लाख स्मार्ट मीटर लगाने की परियोजना का काम टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरंग कंपनी लिमिटेड को दिया था। एक बयान में आरईसीपीडीसीएल ने कहा कि परियोजना का आवंटन भारतीय कंपनी टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरंग कंपनी लिमिटेड को दिया गया था।

125 करोड़ रुपए की इस परियोजना को सितंबर 2019 में बिजली मंत्रालय के तहत REC की एक शाखा RECPDCL द्वारा प्रदान किया गया था। इसके अंतरगर्त जम्मू और श्रीनगर शहर में दो चरणों में प्रत्येक में 100,000 स्मार्ट मीटर लगने है।

परियोजना को तीन भागों में बांटा गया है। जबकि टेक्नो इलेक्ट्रिक मुख्य ईपीसी कॉन्ट्रैक्टर, मीटर सप्लाई का सब-कॉन्ट्रैक्ट एलाइड इंजीनियरिंग वर्क्स (AEW), और रेडियो फ़्रीक्वेंसी (RF) कम्युनिकेशन डोंगफैंग इलेक्ट्रॉनिक्स (DFE) के साथ था, जो एक चीनी राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी है।

क्या है मामला
REC ने जम्मू-कश्मीर रीजन में चल रही हपरियोजना के लिए पावर उपकरण सप्लाई का ठेका दिया। इसमें उप-ठेकेदारों की सेवा ली गई है। बिजली मंत्रालय के हाल में जारी आदेश के बाद अब कंपनी ने इस पर फैसला लिया है। बयान के अनुसार, ‘यह आदेश जारी होने के बाद सभी नई /मौजूदा अनुबंधों की समीक्षा की जा रही है और समीक्षा के तहत जम्मू कश्मीर परियोजना के एक उप-ठेकेदार को चीनी कंपनी का सब्सिडियरी पाया गया। हालांकि, कंपनी भारत में पंजीकृत है और उसके विनिर्माण संयंत्र भी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!