एयर इंडिया की भूमि, भवनों की बिक्री से 9,000 करोड़ रुपए जुटाने पर सरकार की नजर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Dec, 2018 05:37 PM

government eyes over raising rs 9 000 cr from air india s land

सरकार को कर्ज के बोझ से दबी सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया की भूमि और रियल एस्टेट संपत्तियों की बिक्री से 9,000 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नई दिल्लीः सरकार को कर्ज के बोझ से दबी सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया की भूमि और रियल एस्टेट संपत्तियों की बिक्री से 9,000 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। एयर इंडिया की जमीन, इमारत और अन्य रियल्टी संपत्तियों की बिक्री एयरलाइन के 55,000 करोड़ रुपए के कर्ज के बोझ को कम करने की सरकार की योजना का हिस्सा है। इससे एयर इंडिया प्रतिस्पर्धी हो सकेगी और उस समय इसके लिए बेहतर मूल्यांकन मिलेगा जब सरकार विमानन कंपनी के रणनीतिक विनिवेश की योजना बनाएगी।

वित्त मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई वाली मंत्रिमंडलीय समिति ने पिछले सप्ताह एयर इंडिया के 29,000 करोड़ रुपए के कर्ज को विशेष उद्देशीय इकाई (एसपीवी) एयर इंडिया एसेट होल्डिंग कंपनी में स्थानांतरित करने की अनुमति दी थी। इन संपत्तियों की बिक्री से हासिल कोष का इस्तेमाल एसपीवी में स्थानांतरित किए गए 29,000 करोड़ रुपए के कर्ज को कम करने के लिए किया जाएगा। 

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम एयर इंडिया की जमीन और अन्य संपत्तियों की बिक्री से 9,000 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद कर रहे हैं। इसमें मुंबई में एयरलाइंस हाउस, दिल्ली के वसंत विहार में रियल्टी संपत्ति और बाबा खडग़ सिंह मार्ग स्थित जमीन शामिल है।’’ पिछले सप्ताह एयर इंडिया के विनिवेश पर मंत्री स्तरीय समिति ने एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग अनुषंगी एयर ट्रांसपोर्ट र्सिवसेज लि. (एआईएटीएसएल) की रणनीतिक बिक्री को मंजूरी दी थी। एआईएटीएसएल की बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल भी एसएपीवी में रखे गए कर्ज को कम करने के लिए किया जाएगा। एआईएटीएसएल ने वित्त वर्ष 2016-17 में 61.66 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!