सरकार ने अब तक विनिवेश से जुटाए 53,558 करोड़ रुपए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Feb, 2019 04:12 PM

government has so far raised rs 53 558 crore from disinvestment

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से अब तक 53,558 करोड़ रुपए जुटाए हैं। चालू वित्त वर्ष में विनिवेश का बजटीय लक्ष्य 80,000 करोड़ रुपए है। पिछले सप्ताह भारत-22 ईटीएफ से 10,000 करोड़ रुपए जुटाए गए।

नई दिल्लीः सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से अब तक 53,558 करोड़ रुपए जुटाए हैं। चालू वित्त वर्ष में विनिवेश का बजटीय लक्ष्य 80,000 करोड़ रुपए है। पिछले सप्ताह भारत-22 ईटीएफ से 10,000 करोड़ रुपए जुटाए गए। इसके अलावा सरकार ने एक्सिस बैंक में स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (एसयूयूटीआई) की हिस्सेदारी बेचकर 5,379 करोड़ रुपए जुटाए। 

सरकार ने एसयूयूटीआई के जरिए एक्सिस बैंक में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री पेशकश के जरिए बेचकर 5,300 करोड़ रुपए से अधिक जुटाए। वहीं भारत-22 ईटीएफ से सरकार को 10,000 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। इसके अलावा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की शेयर पुनर्खरीद से 2,647 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। वहीं भेल, एनएचपीसी और कोचीन शिपयार्ड में हिस्सेदारी बिक्री से सरकार को क्रमश: 992 करोड़ रुपए, 398 करोड़ रुपए और 137 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। 

एनएलसी की शेयर पुनर्खरीद से सरकार को 990 करोड़ रुपए, जबकि नाल्को और केआईओसीएल से क्रमश: 260 करोड़ रुपए और 205 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। एचएससीसी के रणनीतिक विनिवेश से सरकार को 285 करोड़ रुपए मिले। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 80,000 करोड़ रुपए की राशि जुटाने का लक्ष्य रखा है। अगले वित्त वर्ष के लिए यह लक्ष्य 90,000 करोड़ रुपए है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!