सरकार की सख्ती से टैक्स हेवन्स में भारतीयों का काला धन घटाः रिपोर्ट

Edited By Supreet Kaur,Updated: 22 Aug, 2018 09:02 AM

government has strictly reduced the black money of indians in tax heavens

भारतीय नागरिकों द्वारा टैक्स हेवन देशों में जमा की जाने वाली रकम में बड़ी गिरावट आई है। अत्यधिक गोपनीयता बरतने और कम टैक्स रेट वाले देशों में भारतीयों के डिपॉजिट और नॉन बैंक लोन में 2013 से 2017 के बीच काफी गिरावट आई है। इस बात का जिक्र दु.......

बिजनेस डेस्कः भारतीय नागरिकों द्वारा टैक्स हेवन देशों में जमा की जाने वाली रकम में बड़ी गिरावट आई है। अत्यधिक गोपनीयता बरतने और कम टैक्स रेट वाले देशों में भारतीयों के डिपॉजिट और नॉन बैंक लोन में 2013 से 2017 के बीच काफी गिरावट आई है। इस बात का जिक्र दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों की ग्लोबल बॉडी बैंक फॉर इंटरनैशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) के डेटा पर आधारित सरकारी रिपोर्ट में है।

PunjabKesari

काले धन को रोकने के लिए उठाए कई कदम
एक सरकारी अधिकारी ने बताया, 'सरकार विदेश में छिपा कर रखी गई ब्लैक मनी को देश में लाने को लेकर प्रतिबद्ध है। हमने इसके लिए कई कदम उठाए हैं जिसमें नोटबंदी भी शामिल है। उनके चलते नए ब्लैक मनी जेनरेशन पर रोक लगी है।' सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, लग्जमबर्ग में भारतीयों के नॉन बैंक लोन और डिपॉजिट में 62 फीसदी की कमी आई है। वहां उनकी तरफ से जमा की गई रकम 2013 के 2.9 करोड़ डॉलर से घटकर 1.1 करोड़ डॉलर रह गई है। इसी तरह जर्सी में जमा भारतीयों का पैसा 2013 के 26.1 करोड़ डॉलर से 17.6 फीसदी घटकर 2017 में 21.5 करोड़ डॉलर रह गया।

PunjabKesari

स्विस बैंक में भी घटा काला धन
रिपोर्ट में टैक्स हेवन्स के अलावा ब्रिटेन और फ्रांस में भारतीयों के डिपॉजिट्स भी शामिल हैं। जहां तक ब्रिटेन की बात है तो वहां 2013 से 2017 के बीच भारतीय नागरिकों का डिपॉजिट 2.73 अरब डॉलर से 32.2 फीसदी घटकर 1.85 अरब डॉलर रह गया। फ्रांस में जमा भारतीयों का पैसा इस दौरान 66.3 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 41.9 करोड़ डॉलर के मुकाबले 14.1 करोड़ डॉलर रह गया। पिछले महीने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा को बताया था कि स्विस बैंक में जमा भारतीयों का पैसा 2017 में 34.7 फीसदी कम हुआ था। उन्होंने कहा था कि 2014 में आई मोदी सरकार के बाद से वहां इंडियंस का डिपॉजिट 80 फीसदी घटा है।

PunjabKesari 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!