नौकरियों को स्किल्ड, अनस्किल्ड और हाइली स्किल्ड श्रेणी में बांटने जा रही है सरकार

Edited By Supreet Kaur,Updated: 05 Nov, 2019 04:58 PM

government is going to divide jobs three category

सरकार देश में मौजूद सभी प्रकार की नौकरियों को अनस्किल्ड, सेमी स्किल्ड, स्किल्ड और हाइली स्किल्ड श्रेणी में बांटने जा रही है। इसी के आधार पर सभी नौकरियों की न्यूनतम मजदूरी तय होगी। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने मजदूरी (केंद्रीय) नियमावली-2019 का...

नई दिल्लीः सरकार देश में मौजूद सभी प्रकार की नौकरियों को अनस्किल्ड, सेमी स्किल्ड, स्किल्ड और हाइली स्किल्ड श्रेणी में बांटने जा रही है। इसी के आधार पर सभी नौकरियों की न्यूनतम मजदूरी तय होगी। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने मजदूरी (केंद्रीय) नियमावली-2019 का एक मसौदा जारी किया है और उस पर आम लोगों की टिप्पणी मांगी गई है।

681 नौकरियों को किया सूचीबद्ध
सरकार का मानना है कि इससे विभिन्न नौकरियों में मजदूरी तय करने को लेकर मनमानी घटेगी। कई बार महत्वपूर्ण दक्षता वाले कर्मियों को भी अनस्किल्ड बताकर नियोक्ता उनका शोषण किया करते हैं। मसौदे में 681 नौकरियों को सूचीबद्ध किया गया है।

स्किल्ड श्रेणी 
स्किल्ड नौकरियां उन्हें मानी जाएंगी, जिनके कौशल या तो पेशेवर अनुभव से हासिल होता है या फिर इसे पेशेवर शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर हासिल किया जा सकता है। इसके साथ ही इन नौकरियों में निर्णय क्षमता और पहल करने की भी जरूरत होती है। इलेक्ट्रीशियंस, टेलर्स और ड्राइवर्स को इस श्रेणी में रखने का प्रस्ताव है। जबकि रसोइए और मोची को सेमी स्किल्ड श्रेणी में रखा गया है।

अनस्किल्ड श्रेणी 
खबरों के मुताबिक प्रस्तावित नियम के तहत अनस्किल्ड नौकरियां नौकरियां उन्हें मानी जाएंगी, जिनमें सिर्फ संचालन संबंधी अनुभवों की जरूरत होगी और इसके अलावा और किसी कौशल की जरूरत नहीं होगी। घर-घर दूध वितरण करने वाले, चपरासी और स्वीपर्स को अनस्किल्ड श्रेणी में रखने का प्रस्ताव है।

हाइली स्किल्ड श्रेणी 
सेमी स्किल्ड वे नौकरियां मानी जाएंगी, जिनमें गहन तकनीकी और पेशेवर दक्षता या लंबे पेशेवर अनुभव की जरूरत होती है। प्रस्तावित नियमावली में इस श्रेणी में हथियारबद्ध सुरक्षाकर्मी, सुपरवाइजर्स, सर्वेयर और प्रथम श्रेणी के कारपेंटर जैसे रोजगार का रखा गया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!