आयात पर निर्भरता खत्म करने की सरकार कर रही तैयारी, उद्योगों से मांगी उत्पादों की सूची

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Jun, 2020 12:32 PM

government is preparing to end dependence on imports

केंद्र सरकार आयात पर निर्भरता खत्म करने और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ाने के तरीकों पर काम कर रही है। सरकार कम से कम आधा दर्जन क्षेत्रों में (जैसे फुटवियर और फर्निचर, चिकित्सा उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक्स और

नई दिल्लीः केंद्र सरकार आयात पर निर्भरता खत्म करने और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ाने के तरीकों पर काम कर रही है। सरकार कम से कम आधा दर्जन क्षेत्रों में (जैसे फुटवियर और फर्निचर, चिकित्सा उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक्स और रक्षा) आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए एक क्षेत्रीय रणनीति पर काम कर रही है।

सरकार ने कम गुणवत्ता वाले आयात, विशेषकर चीन से आने वाले उत्पादों पर अंकुश लगाने और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए उद्योगों से सस्ते आयात की सूची, उनकी घरेलू कीमत और यदि कोई कर हानि हो तो उनका ब्यौरा मांगा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि उद्योगों से चीन से आयातित कुछ सामानों और कच्चे माल पर टिप्पणी और सुझाव देने के लिए कहा गया है। इन उत्पादों में कलाई घड़ी, दीवार घड़ियां, इंजेक्शन की शीशी, कांच की छड़ें और ट्यूब, हेयर क्रीम, हेयर शैंपू, फेस पाउडर, आंख और होंठ के मेकअप का सामान, प्रिंटिंग की स्याही, पेंट और वार्निश तथा कुछ तम्बाकू का सामान शामिल है। 

उन्होंने बताया कि इसके अलावा 2014-15 और 2018-19 के बीच आयात में हुई बढ़ोतरी, एक जैसे उत्पाद को यहां बनाने पर उनकी घरेलू लागत, घरेलू क्षमता, मुक्त व्यापार समझौतों के तहत आयात और यदि कहीं कच्चे माल पर तैयार माल के मुकाबले अधिक कर हो, तो उन सभी का ब्यौरा मांगा गया है। 

भारतीय आयात में 14 फीसदी हिस्सा चीन का
उद्योग सूत्रों ने कहा कि उन्होंने इन सभी उत्पादों पर अपनी राय तैयार कर ली है और जल्द ही उसे वाणिज्य तथा उद्योग मंत्रालय को भेज दिया जाएगा। चीन के साथ सीमा पर तनाव के मद्देनजर वहां से आयात को कम करने और रोकने की कवायद महत्वपूर्ण है। भारत के आयात में लगभग 14 फीसदी हिस्सा चीन का है, जिसमें मोबाइल फोन, दूरसंचार, बिजली, प्लास्टिक के खिलौने और फार्मास्युटिकल उत्पाद जैसे सामान उल्लेखनीय हैं।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!