पैट्रोल-डीजल से सरकार की झोली मालामाल

Edited By Supreet Kaur,Updated: 10 Jul, 2019 12:08 PM

government rich from petrol and diesel

देश में डीजल की कीमतें अब पैट्रोल को भी पीछे छोड़ चुकी हैं। दैनिक आधार पर बदलने वाले मूल्य के क्रम में धीरे-धीरे डीजल की कीमतें पैट्रोल की तुलना में काफी तेजी से बढ़ी हैं। हालांकि पैट्रोल की कीमत भी ग्राहक के लिए ऐसा नहीं कि राहत देने वाली हैं। अभी...

नई दिल्लीः देश में डीजल की कीमतें अब पैट्रोल को भी पीछे छोड़ चुकी हैं। दैनिक आधार पर बदलने वाले मूल्य के क्रम में धीरे-धीरे डीजल की कीमतें पैट्रोल की तुलना में काफी तेजी से बढ़ी हैं। हालांकि पैट्रोल की कीमत भी ग्राहक के लिए ऐसा नहीं कि राहत देने वाली हैं। अभी भी पैट्रोल की कीमत इसके असल मूल्य से दोगुनी है। ऐसे में सरकार की झोली भी खूब मालामाल हो रही है। एक साल में सरकार को 5.30 से 8.26 लाख करोड़ की कमाई हो रही है। गौरतलब है कि जी.एस.टी. से मिलने वाले कुल अप्रत्यक्ष कर का आधा हिस्सा पैट्रोल और डीजल से आ रहा है।

राज्य सरकारों को केन्द्र के माफिक नहीं मिल पाया लाभ  
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक्साइज ड्यूटी में इजाफा कर दिया और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 2 रुपए प्रति लीटर सैस लागू कर दिया। इसके अलावा 1 रुपए प्रति टन कस्टम या आयात शुल्क कच्चे तेल पर लागू करके इसे सालाना 28,000 करोड़ रुपए तक पहुंचा दिया। पैट्रोल-डीजल के जरिए केन्द्र सरकार को काफी बढ़ौतरी हुई है। हालांकि तुलनात्मक दृष्टि से देखें तो राज्य सरकारों को केन्द्र के माफिक लाभ नहीं मिल पाया है।

  • नवम्बर 2014 और जनवरी 2016 के बीच केन्द्र सरकार ने 9 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई जिसमें पैट्रोल 11.7 रुपए प्रति लीटर और डीजल 13.47 रुपए प्रति लीटर था।
  • अक्तूबर 2018 में एक्साइज ड्यूटी में 1.50 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई।
  • इसके अलावा 2017 में भी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपए की बढ़ौतरी को वापस लिया था। इन तमाम कवायदों के चलते केन्द्र सरकार को एक्साइज ड्यूटी के जरिए पैट्रोल और डीजल से मिलने वाले रैवेन्यू में 2013-14 और 2016-17 के बीच 46 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

पैट्रोल की वास्तविक कीमत 33.91 रुपए प्रति लीटर
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के आंकड़ों के मुताबिक पैट्रोल की वास्तविक कीमत 33.91 रुपए प्रति लीटर है जबकि इसे ग्राहकों को 72.96 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है। खास बात यह है कि केन्द्र सरकार द्वारा लगने वाली एक्साइज ड्यूटी और राज्यों के वैट में काफी अंतर है। सरकार ने पैट्रोल की कीमतों को 2010 में नियंत्रण मुक्त कर दिया जबकि डीजल की कीमतों को 2014 में कर दिया गया। 16 जून, 2017 से पैट्रोल और डीजल की कीमतों में दैनिक आधार पर परिवर्तन होते रहे हैं। वर्तमान में पैट्रोल और डीजल पर लगने वाले कुल टैक्स 34.5 रुपए प्रति लीटर में एक्साइज ड्यूटी 20 रुपए, वैट चार्जेज 15.51 रुपए और डीलरों की कमीशन 3.56 रुपए है। इसमें वैट की कीमतें राज्यों के मुताबिक बदल जाती हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!