6.12 करोड़ किसानों के खाते में सरकार डालेगी 37 हजार करोड़ रुपए, अप्रैल से पहले होने वाला है बड़ा बदलाव!

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Feb, 2020 12:02 PM

government will put 37 thousand crore rupees in the account

एक फरवरी को पेश हुए बजट 2020 में किसान सम्मान निधि फंड में भारी कटौती की गई है। 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 87 हजार करोड़ की जगह करीब 55 हजार करोड़ रुपए का फंड जारी करने का प्रस्ताव पेश किया गया है। वजह ये है कि स्कीम के...

नई दिल्लीः एक फरवरी को पेश हुए बजट 2020 में किसान सम्मान निधि फंड में भारी कटौती की गई है। 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 87 हजार करोड़ की जगह करीब 55 हजार करोड़ रुपए का फंड जारी करने का प्रस्ताव पेश किया गया है। वजह ये है कि स्कीम के पहले चरण में सरकार ने जितनी रकम के खर्च का अनुमान लगाया था उससे बहुत कम रकम खर्च हुई है। सभी 14.5 करोड़ किसान पैसा नहीं ले पाए हैं। 

PunjabKesari

मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर के सूत्रों के मुताबिक 2 फरवरी तक 8.38 करोड़ लोगों के खाते में अब तक पैसा आ चुका है। वहीं, 6.12 करोड़ लोगों को खाते में जल्द सरकार 37 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर करेगी लेकिन ये पैसा आधार वेरिफिकेशन पास करने वाले किसानों को ही मिलेगा।

PunjabKesari

कैसे हुआ 87 हजार करोड़ का फंड
जब दिसंबर 2018 में इस स्कीम को शुरू किया गया तो पैसा सिर्फ लघु एवं सीमांत किसानों को ही दिया जाना था। इस दायरे में केवल 12 करोड़ ही किसान आते थे। इसलिए इसका बजट 75 हजार करोड़ रुपए तय किया गया था लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया कि मोदी सरकार दोबारा सत्ता आई तो सभी 14.5 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। बीजेपी जीत गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक में वादा पूरा कर दिया। इसके साथ ही स्कीम का फंड बढ़ाकर 87 हजार करोड़ कर दिया गया।

PunjabKesari

14 करोड़ किसानों को ही मिलेगा इस योजना का लाभ
सरकार के मुताबिक, कुछ राज्यों में चालू वित्त वर्ष के लिए यह बजट का आवंटन रिवाइज्ड अनुमान के आधार पर किया गया है। इन राज्यों में पश्चिम बंगाल भी शामिल है। बता दें कि पश्चिम बंगाल ने अभी तक इस स्कीम को अपने राज्य में लागू नहीं किया है। वहीं, कुछ अन्य राज्य सरकारों के पास किसानों को लेकर पर्याप्त आंकड़े उपलब्ध नहीं है। साथ ही, इस स्कीम के लिए लाभ लेने वाले अनुमानित किसानों की संख्या को घटा दिया गया है। अकेले पश्चिम बंगाल में करीब 71 लाख किसान परिवार हैं, जिनमें से एक भी परिवार को पैसा नहीं लेने दिया गया है। जहां 14.5 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाना था, वहां अब 14 करोड़ किसानों को ही इस योजना का लाभ देने का प्रोजेक्शन किया गया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!