मोदी सरकार का एक फैसला कहीं डूबो न दे आपकी सारी जमा-पूंजी

Edited By Supreet Kaur,Updated: 28 Jun, 2018 02:47 PM

govt looks to sell stake in idbi bank to lic will threat o investors

अगर आपने अपनी जमा पूंजी भारतीय जीवन बीमा नि‍गम यानी एलआईसी में लगा रखी है तो आपको यह खबर चिंता में डाल सकती है। सरकार कर्ज में डूबे आईडीबीआई बैंक को एलआईसी को बेचने की तैयारी में है। इसके लिए एलआईसी को 2.1 लाख करोड़ रुपए जुटाने होंगे और यह पैसा आपके...

बिजनेस डेस्कः अगर आपने अपनी जमा पूंजी भारतीय जीवन बीमा नि‍गम यानी एलआईसी में लगा रखी है तो आपको यह खबर चिंता में डाल सकती है। सरकार कर्ज में डूबे आईडीबीआई बैंक को एलआईसी को बेचने की तैयारी में है। इसके लिए एलआईसी को 2.1 लाख करोड़ रुपए जुटाने होंगे और यह पैसा आपके द्वारा जमा किए गए प्रीमियम की रकम से ही आएगा।

PunjabKesari

कंगाल हो सकती है LIC
सरकार के इस कदम से IDBI की माली हालत तो सुधर सकती है, लेकिन इससे एलआईसी के कंगाल होने की आशंका ज्यादा है। यानी अगर ऐसा होता है तो देश के लाखों निवेशकों का पैसा डूब सकता है। वहीं दूसरी और एलआईसी लंबे समय से बैंकिंग कारोबार में जगह बनाना चाह रही है। इसकी अहम वजह उसके पास बड़ी मात्रा में पड़ी जमा-पूंजी है जो देशभर में एलआईसी पॉलिसी के ग्राहकों द्वारा बतौर प्रीमियम एकत्र किया जाता है। एलआईसी बैंकिंग में एंट्री के लिए पूर्व में न सिर्फ आईडीबीआई बल्कि लगभग सभी सरकारी बैंकों में कुछ हिस्सेदारी खरीद के बैठी है। अब शुक्रवार को इस मामले में बीमा नियामक आयोग अपना फैसला देगा।

PunjabKesari

भारी कर्ज में डूबा IDBI 
मौजूदा समय में आईडीबीआई बैंक में केन्द्र सरकार की 85 फीसदी हिस्सेदारी है। आईडीबीआई बैंक एनपीए की समस्या से जूझ रहा है। मार्च तिमाही के अंत तक बैंक का डूबा कर्ज 55,600 करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है। तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध घाटा 5,663 करोड़ रुपए रहा। बैंक का बाजार पूंजीकरण करीब 23,000 करोड़ रुपए का है। उसकी रीयल एस्टेट परिसंपत्तियां और निवेश पोर्टफोलियो अनुमानित 20,000 करोड़ रुपए है।

PunjabKesari 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!