सरकार केंद्रीय लोक उपक्रमों का ETF 18 जुलाई को करेगी जारी, 10 हजार करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Jul, 2019 05:10 PM

govt to launch 6th tranche of cpse etf on july 18 to raise up to rs 10 000 cr

सरकार केंद्रीय लोक उपक्रमों (सीपीएएसई) ईटीएफ की छठी किस्त से 10,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। इसे 18 जुलाई को जारी किया जाएगा। सीपीएसई एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में 11 केंद्रीय लोक उपक्रमों के शेयरों पर नजर रखी जाती है। ये सीपीएसई...

नई दिल्लीः सरकार केंद्रीय लोक उपक्रमों (सीपीएएसई) ईटीएफ की छठी किस्त से 10,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। इसे 18 जुलाई को जारी किया जाएगा। सीपीएसई एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में 11 केंद्रीय लोक उपक्रमों के शेयरों पर नजर रखी जाती है। ये सीपीएसई ओएनजीसी, एनटीपीसी, कोल इंडिया, आईओसी, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम, पावर फाइनेंस कारपोरेशन, भारत इलेक्ट्रानिक्स, आयल इंडिया, एनबीसीसी इंडिया, एनएलसी इंडिया तथा एसजेवीएन हैं। 

अधिकारी ने कहा, ‘‘अनुवर्ती कोष पेशकश (एफएफओ), छह का निर्गम आकार 8,000 करोड़ रुपए होगा। इसमें अधिक बोली आने पर 2,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अभिदान रखने का विकल्प रखा गया है।'' अधिकारी ने कहा कि एंकर निवेशकों के लिए निर्गम 18 जुलाई और अन्य निवेशकों के लिए 19 जुलाई को आएगा। इससे पहले सीपीएसई ईटीएफ की पांच किस्तों के जरिए सरकार पहले ही 38,500 करोड़ रुपए जुटा चुकी है। पहली किस्त मार्च 2014 में आई थी। इसके जरिए 3,000 करोड़ रुपए जुटाए गए। दूसरी किस्त जनवरी 2017 में, तीसरी मार्च 2017 में, चौथी नवंबर 2018 में और पांचवीं किस्त मार्च 2019 में आई। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश के जरिए 1.05 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 85,000 करोड़ रुपए था। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!