भारत-दक्षिणी अफ्रीकी देशों के बीच व्यापार की अपार संभावनाएंः प्रभु

Edited By Supreet Kaur,Updated: 01 May, 2018 04:18 PM

great potential of trade between india and south african countries

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने यहां एक कारोबारी शिखर सम्मेलन में कहा कि भारत दक्षिणी अफ्रीकी देशों के विकास में मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इन देशों में व्यापार की अपार संभावनाएं हैं। प्रभु दो दिवसीय भारत-अफ्रीका...

जोहानिसबर्गः केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने यहां एक कारोबारी शिखर सम्मेलन में कहा कि भारत दक्षिणी अफ्रीकी देशों के विकास में मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इन देशों में व्यापार की अपार संभावनाएं हैं। प्रभु दो दिवसीय भारत-अफ्रीका कारोबारी सम्मेलन 2018 में भाग लेने गए उच्च स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।

प्रभु ने सम्मेलन के दौरान बोत्सवाना, स्वाजीलैंड, लीसोथो और मोजाम्बिक के अपने समकक्षों के साथ मंच साझा करते हुए कहा, ‘‘हमें लगता है कि भारत और दक्षिणी अफ्रीकी देशों के बीच अपार संभावनाएं हैं।’’ उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक महीने पहले भारत में हुई एक बैठक में चर्चा की गई थी कि इन देशों में से प्रत्येक के लिए हम क्या कर सकते हैं। मंत्री ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए आंखें खोलने वाला था क्योंकि हमने इन देशों में से कुछ की क्षमताओं को पहचाना जिससे हम पहले अवगत नहीं थे। हम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और भारत भी ले जा सकते हैं। हम सभी देशों के लिए तैयारी कर रहे हैं कि साथ में हम क्या कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि अफ्रीका के साथ व्यापारिक संबंधों को लेकर भारत मजबूती से प्रतिबद्ध है और इस बात को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं कि इन देशों में परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए दिए गए ऋण को कैसे और बेहतर किया जा सकता है।

प्रभु ने कहा कि ये कदम उन देशों को लाभ पहुंचाएंगे जहां इन परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है। उन्होंने भारत की तरफ से समर्थन का वादा करने के साथ ही सावधान भी किया कि इन परियोजनाओं को अत्यधिक महत्वाकांक्षी नहीं होना चाहिए। प्रभु ने तौर तरीकों की तलाश के लिए संयुक्त अध्ययन समूह का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा, ‘‘अक्सर तरीके काम नहीं कर पाते क्योंकि हम बड़ी महत्वाकांक्षाओं के साथ शुरुआत करते हैं और चाहते हैं कि सब कुछ तत्काल होना चाहिए। यह संभव नहीं है, भारत के लिए भी नहीं जो कि अपने अफ्रीकी भागीदारों की तुलना में काफी बड़ा है।’’      

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!