GST संग्रहः दिसंबर में सरकार को मिले 94,726 करोड़ रुपए, नवंबर की तुलना में 2911 करोड़ रुपए है कम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Jan, 2019 05:59 PM

gst collection drops to rs 94 726 cr in december

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह दिसंबर 2018 में 94,726 करोड़ रुपए रहा। यह इससे पिछले महीने के 97,637 करोड़ रुपए के मुकाबले कम है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 30 दिसंबर 2018 तक बिक्री रिटर्न

नई दिल्लीः माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह दिसंबर 2018 में 94,726 करोड़ रुपए रहा। यह इससे पिछले महीने के 97,637 करोड़ रुपए के मुकाबले कम है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 30 दिसंबर 2018 तक बिक्री रिटर्न भरने या जीएसटीआर-3बी की संख्या 73.44 लाख रही। अगस्त-सितंबर महीने के लिए राज्यों को 11,922 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति दी गई।

कुल 94,726 करोड़ रुपए जीएसटी में से केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) संग्रह 16,422 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी 22,495 करोड़ रुपए, एकीकृत जीसटी (आईजीएसटी) 47,936 करोड़ रुपए तथा उपकर 7,888 करोड़ रुपए रहा। बयान के अनुसार सरकार ने नियमित निपटान के तौर पर आईजीएसटी से सीजीएसटी मद में 18,409 करोड़ रुपए तथा 14,793 करोड़ रुपए एसजीएसटी मामले में निपटान किए।

मंत्रालय ने कहा कि दिसंबर में नियमित निपटान के बाद केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार का राजस्व सीजीएसटी मद में 43,851 करोड़ रुपए तथा एसजीएसटी मद में 46,252 करोड़ रुपए रहा। जीएसटी संग्रह अप्रैल में 1.03 लाख करोड़ रुपए, मई में 94,016 करोड़ रुपए, जून में 95,610 करोड़ रुपए, जुलाई में 96,483 करोड़ रुपए, अगस्त में 93,960 करोड़ रुपए, सितंबर में 94,442 करोड़ रुपए, अक्टूबर में 1,00,710 करोड़ रुपए तथा नवंबर में 97,637 करोड़ रुपए रहा।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!