सितंबर में GST संग्रह घटकर 91,916 करोड़ रुपए पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Oct, 2019 06:04 PM

gst collections down to rs 91 916 crore in september

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सितंबर में घटकर 91,916 करोड़ रुपए रह गया। यह अगस्त की तुलना में 6,286 करोड़ रुपए कम है। अगस्त में जीएसटी संग्रह 98,202 करोड़ रुपए रहा था। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

नई दिल्लीः माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सितंबर में घटकर 91,916 करोड़ रुपए रह गया। यह अगस्त की तुलना में 6,286 करोड़ रुपए कम है। अगस्त में जीएसटी संग्रह 98,202 करोड़ रुपए रहा था। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। एक साल पहले समान महीने (सितंबर, 2018) में जीएसटी संग्रह 94,442 करोड़ रुपये रहा था। 

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘सितंबर में कुल सकल जीएसटी संग्रह 91,916 करोड़ रुपये रहा। इसमें सीजीएसटी 16,630 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 22,598 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 45,069 करोड़ रुपए (22,097 करोड़ रुपए आयात पर जुटाए गए) और उपकर का हिस्सा 7,620 करोड़ रुपए (728 करोड़ रुपए आयात पर जुटाया गया) रहा।'' 

बयान में कहा गया है कि अगस्त माह के लिए 30 सितंबर तक कुल 75.94 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न (स्व आकलन वाले रिटर्न का संक्षिप्त विवरण) दाखिल किए गए। बयान के अनुसार सितंबर में राजस्व में पिछले साल के समान महीने में जुटाए गए राजस्व की तुलना में 2.67 प्रतिशत कम रहा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!