GST काउंसिल की बैठक 28-29 जून को, ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी लगाने पर फैसला संभव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Jun, 2022 10:50 AM

gst council meeting on june 28 29 possible decision on imposition

जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक की तारीख आ गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक 28-29 जून को श्रीनगर में होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऑफिस ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक 28 और 29...

बिजनेस डेस्कः जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक की तारीख आ गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक 28-29 जून को श्रीनगर में होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऑफिस ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक 28 और 29 जून (मंगलवार और बुधवार) को होगी।’’

ऑनलाइन गेमिंग और क्रिप्टोकरेंसी पर GST लगाने पर फैसला संभव
काउंसिल की यह बैठक इस दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि इसमें राज्यों के वित्त मंत्रियों की समिति की दरों को सुसंगत करने संबंधी रिपोर्ट पर चर्चा होगी। इसके अलावा बैठक में कसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग के लिए जीएसटी दरों पर विचार किया जाएगा। बैठक में कुछ प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर भी विचार किया जा सकता है।

गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय ने हाल ही में कहा था कि केंद्र ने राज्यों को 86,912 करोड़ रुपए जारी करके अब तक का पूरा जीएसटी क्षतिपूर्ति बकाया चुका दिया है। इसमें से 25,000 करोड़ रुपए जीएसटी क्षतिपूर्ति फंड से जारी किए गए हैं और बाकी 61,912 करोड़ रुपए केंद्र अपने खुद के संसाधनों से जारी कर रहा है। जारी किए गए कुल क्षतिपूर्ति में 17,973 करोड़ रुपए अप्रैल और मई का बकाया था। फरवरी और मार्च का बकाया 21,322 करोड़ रुपए था और जनवरी 2022 तक बकाया क्षतिपूर्ति की राशि 47,617 करोड़ रुपए थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!