आज से शुरू हुई GST रिटर्न फाइलिंग, इन बातों का रखें ध्यान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Aug, 2017 01:37 PM

gst return filing from today keep these things in focus

गुड्स और सर्विस टैक्स (जीएसटी) के तहत पहली रिटर्न जीएसटीआर-3B आज से फाइल होना शुरू हो गई है ।

नई दिल्लीः गुड्स और सर्विस टैक्स (जी.एस.टी.) के तहत पहली रिटर्न जीएसटीआर-3B फाइल होना शुरू हो गई है । जीएसटी में रजिस्टर्ड सभी कारोबारियों को 5 से 20 अगस्त के बीच जीएसटीआर-3B रिटर्न जमा करवानी होगी। इस रिटर्न में हर एक बिल की जानकारी की जगह खरीदे गए और बेचे गए माल की जानकारी देनी है व उसके अनुसार ही टैक्स की पेमेंट करनी है। शुरुआत के 2 महीने सेल्फ एसेसमेंट बेसिस पर रिटर्न भरना होगा।

जीएसटीआर-3  B  में देनी होगी ये जानकारी   
 - जीएसटीआर-3Bव में इन्वर्ड और आउटवर्ड सप्लाई भरनी होगी। 
 - 20 लाख से कम टर्नओवर वाले कारोबारियों के साथ किया गया लेन-देन जहां आपको रिवर्स चार्ज भरना है। 
 - जुलाई महीने में की गई परचेज की कीमत ।
 - इन्पुट टैक्स क्रेडिट की डिटेल ।
 - अंतर्राज्यीय कारोबर और अनरजिस्टर्ड डीलर के साथ किया गया बिजनेस । 
 - कंपोजिशन स्कीम के तहत आने वाले कारोबारियों के साथ बिजनेस । 
 - टैक्स फ्री वाले प्रोडक्ट की खरीद की जानकारी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!