भारत में 250-500CC की बाइक लाएगी Harley-Davidson, रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर

Edited By Supreet Kaur,Updated: 31 Jul, 2018 01:07 PM

harley davidson will bring 250 500cc bikes in india

अमेरि‍का की आईकॉनि‍क मोटरसाइकल कंपनी हार्ले डेविडसन भारतीय बाजार में छोटे आकार की मोटरसाइकिल लाने की योजना बना रही है। कंपनी रणनीतिक गठबंधन के जरिए 200 से 500 सीसी की मोटरसाइकिल विकास की योजना है। ऐसे में कंपनी इस सेगमेंट पर राज .........

बिजनेस डेस्कः अमेरि‍का की आईकॉनि‍क मोटरसाइकल कंपनी हार्ले डेविडसन भारतीय बाजार में छोटे आकार की मोटरसाइकिल लाने की योजना बना रही है। कंपनी रणनीतिक गठबंधन के जरिए 200 से 500 सीसी की मोटरसाइकिल विकास की योजना है। ऐसे में कंपनी इस सेगमेंट पर राज करने वाली रॉयल एनफील्ड को टक्‍कर देगी।

लाएगी 250-500CC की बाइक्स
हार्ले-डेवि‍डसन ने कहा कि हम एशि‍या में 250-500 सीसी मोटरसाइकल को लॉन्‍च करने के लि‍ए स्‍ट्रैटजि‍क अलायंस करना चाहते हैं। कंपनी दो साल के भीतर भारत और एशि‍या के अन्‍य उभरते हुए बाजारों में बाइक्‍स लॉन्‍च करने की उम्‍मीद कर रही है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि भारत का 250-500 सीसी मोटरसाइकल सेगमेंट 2021 तक हर साल 25 फीसदी के हि‍साब से बढ़ सकता है। हम एशि‍या में स्‍ट्रैटजि‍क अलायंस के साथ जल्‍द ही मार्केट में एंट्री करना चाहते हैं और ब्रांड और वॉल्‍यूम को बढ़ाना चाहते हैं। कंपनी ने यह भी कहा कि इस कदम से प्रीमि‍यम स्‍मॉल इंजन मार्केट एंट्री के लि‍ए कि‍फायती कीमत तक पहुंचा जा सकता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!