HCL टेक ने महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी से मिलाया हाथ, 8 हजार नौकरियां सृजित होंगी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Aug, 2019 06:07 PM

hcl tech joins maharashtra airport development company will create 8 000 jobs

आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को कहा कि उसने नागपुर में मिहान परिसर के विस्तार के लिए महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी) के साथ करार किया। इससे स्थानीय स्तर पर 8,000 नौकरियां पैदा होंगी।

नई दिल्लीः आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को कहा कि उसने नागपुर में मिहान परिसर के विस्तार के लिए महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी) के साथ करार किया। इससे स्थानीय स्तर पर 8,000 नौकरियां पैदा होंगी। एचसीएल ने बयान में कहा कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) के हिस्से के रूप में एचसीएल कैंपस के विस्तार के लिए उसके मौजूदा 50 एकड़ा के परिसर में 90 एकड़ भूमि का और अधिग्रहण करेगी। कंपनी ने नागपुर में पिछले साल अप्रैल में कारोबार शुरू किया था। वर्तमान में 800 कर्मचारी यहां पहले से काम कर रहे हैं। 

मिहान केंद्र एप्लिकेशन बनाने, उत्पाद इंजीनियरिंग, बीपीओ, आईटी सेवा प्रबंधन सहित कई प्रकार की सेवाओं की आपूर्ति करता है। बयान में कहा कि जब यह केंद्र पूरी तरह से काम करने लगेगा तो यहां 8,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "आईटी क्षेत्र ने भारत को विश्व पटल पर पहचान बनाने में मदद की है नागपुर में एचसीएल परिसर का यह विस्तार स्थानीय प्रतिभाओं को नए अवसर और शहर में विकास को बढ़ावा देगा।" 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!