दूसरी तिमाही में HCL टेक का शुद्ध लाभ 18.5% बढ़ा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Oct, 2020 03:57 PM

hcl tech s net profit up 18 5 in second quarter

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 18.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,142 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी मजबूत वृद्धि के दम पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में...

नई दिल्लीः सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 18.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,142 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी मजबूत वृद्धि के दम पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में नौ हजार नए लोगों को काम पर रखने वाली है। 

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि साल भर पहले की समान तिमाही में उसे 2,651 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व 6.1 प्रतिशत बढ़कर 18,594 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 17,528 करोड़ रुपए था। तिमाही के आधार पर, शुद्ध लाभ जून तिमाही के 2,925 करोड़ रुपए से 7.4 प्रतिशत अधिक रहा, जबकि राजस्व 17,841 करोड़ रुपए से 4.2 प्रतिशत अधिक रहा। 

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सी विजयकुमार ने कहा, "हमने स्थिर मुद्रा के आधार पर 4.5 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि और कर भुगतान से पहले 21.6 प्रतिशत की लाभ वृद्धि के साथ शानदार प्रदर्शन किया है।'' उन्होंने कहा कि कंपनी के सौदों में तिमाही दर तिमाही आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो एक सर्वकालिक उच्च स्तर है। विजयकुमार ने कहा, ‘‘हम ई3 स्तर के कर्मचारियों के वेतन में एक अक्टूबर से वृद्धि कर रहे हैं। ई4 तथा इससे ऊपर के स्तर के कर्मचारियों का वेतन एक जनवरी से बढ़ेगा। यह सातान्य वेतनवृद्धि के चक्र से एक तिमाही की देरी है।'' 

कंपनी ने इससे पहले कोरोना वायरस महामारी के कारण कायम अनिश्चितता के चलते वेतनवृद्धि को टाल दिया था। हालांकि अब वेतनवृद्धि उसी स्तर पर रहने वाली है, जहां कोविड-19 से पहले हुआ करती थी। कंपनी ने पिछले साल भारत स्थित अपने कर्मचारियों को औसतन छह प्रतिशत की और विदेश में काम कर रहे कर्मचारियों को औसतन 2.5 प्रतिशत की वेतन वृद्धि दी थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए चार रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है। तिमाही के दौरान एचसीएल ने 15 बड़े सौदों पर हस्ताक्षर किए। सितंबर 2020 की तिमाही के अंत में एचसीएल में 1,53,085 कर्मचारी थे। कंपनी का शेयर बीएसई में 3.55 प्रतिशत गिरकर 828.90 रुपए पर कारोबार कर रहा था। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!