HDFC बैंक के ATM से नहीं कर पाएंगे ट्रांजेक्शन, कल बंद रहेगी सर्विस

Edited By Supreet Kaur,Updated: 13 Jun, 2018 04:58 PM

hdfc bank atms will not be able to deal with transactions

अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित करते हुए कहा है कि 14 जून की रात से लेकर सुबह तक एटीएम से किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं हो सकेगा।

बिजनेस डेस्कः अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित करते हुए कहा है कि 14 जून की रात से लेकर सुबह तक एटीएम से किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं हो सकेगा।

PunjabKesari

14 जून को बंद रहेंगे एटीएम
सॉफ्टवेयर अपग्रेड होने की वजह से एचडीएफसी बैंक के एटीएम और डेबिट कार्ड रात 12.30 बजे से लेकर के सुबह 5 बजे तक काम नहीं करेंगे। इसलिए आप किसी भी तरह का ऑनलाइन, ऑफलाइन या फिर एटीएम से कैश नहीं निकाल सकेंगे। बैंक ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वो अपने सभी बैंक से जुड़े कार्य रात 12 बजे से पहले ही कर लें, तांकि कोई दिक्कत न हो। बता दें कि 12 जून को भी सॉफ्टवेयर अपग्रेड के चलते एटीएम से किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं हुआ।

PunjabKesari

बैंक ने महंगा किया लोन
बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने अपना लोन महंगा कर दिया है। बैंक ने एमसीएलआर में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बैंक की एक साल की एमसीएलआर की दर अब 8.40 फीसदी होगी। इसी तरह 2 साल की दर 8.55 फीसदी होगी। इससे एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों का होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन महंगा हो जाएगा।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!