HDFC बैंक दे रहा 10 सैकेंड में वाहन लोन, 1000 शहरों के लोग उठा सकेंगे फायदा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Jul, 2020 11:29 AM

hdfc bank offers vehicle loans in 10 seconds people in 1000 cities

एचडीएफसी बैंक ने अपनी डिजिटल व्हीकल लोन स्कीम का विस्तार 1,000 शहरों तक करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत वाहन लोन सिर्फ 10 सैकेंड में दिया जाता है।

बिजनेस डेस्कः एचडीएफसी बैंक ने अपनी डिजिटल व्हीकल लोन स्कीम का विस्तार 1,000 शहरों तक करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत वाहन लोन सिर्फ 10 सैकेंड में दिया जाता है। हालिया हुए कई अध्ययनों और सर्वे में यह बात सामने आई है कि संक्रमण के काल में लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बजाए निजी वाहनों में सफर करना पसंद करेंगे। इसके मद्देनजर बैंक की यह घोषणा काफी मायने रखती। खासकर इसलिए भी क्योंकि ऑटो सेक्टर के आंकड़ों से यह पता चला है कि संक्रमण से कम प्रभावित गैर-महानगरीय इलाकों में वाहनों की बिक्री बढ़ी है। 

बैंक ने इसलिए किया योजना का विस्तार
एचडीएफसी बैंक ने बृहस्पतिवार को अपने लोन स्कीम के विस्तार का ऐलान किया। महामारी के दौरान प्लांट में उत्पादन बंद होने और इसके साथ ही साथ डीलरशिप, शोरूम बंद रहने से ऑटोमोबाइल सेक्टर बहुत तरह से प्रभावित हुई है। सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कारणों को ध्यान में रखते हुए लोग सार्वजनिक परिवहन की तुलना में निजी वाहन के इस्तेमाल को ज्यादा प्राथमिकता देंगे।

इससे जाहिर तौर पर वाहनों की मांग में तेजी आएगी। एचडीएफसी बैंक का यह लोन प्रॉडक्ट 'जिपड्राइव' इंस्टेंट व्हीकल लोन (त्वरित वाहन ऋण) ग्राहकों को देशभर के 1,000 शहरों में उपलब्ध होगा। इन शहरों में आंध्र प्रदेश के भीमावरम, उत्तर प्रदेश के हरदोई, केरल के थालासेरी और ओड़िशा के बालासोर जैसे शहर शामिल हैं। 

चुटकी में मिलेगा कार लोन  
एचडीएफसी बैंक का दावा है यह सबसे तेजी से मंजूर होने वाला ऑनलाइन व्हीकल लोन है। बैंक ग्राहकों को यह लोन प्री-एप्रूव्ड (पहले से मान्य) पेशकश के जरिए उपलब्ध कराएगा। बैंक के खुदरा लोन कारोबार के प्रमुख अरविंद कपिल ने कहा, ''लॉकडाउन के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म की भूमिका और अहम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह लोन उत्पाद सुविधाजनक है क्योंकि यह संपर्क रहित लोन सुविधा है।

ऐसे मिलता है प्री-एप्रूव्ड लोन
उन्होंने कहा कि बैंक अब मात्र एक बटन के क्लिक से दूसरे और तीसरे दर्जे के शहर वाले ग्राहकों से जुड़ सकता है। बैंक ने कहा कि प्री-एप्रूव्ड लोन की पेशकश ग्राहकों को एक विश्लेषण और कूट भाषा कोड (एल्गोरिद्म) के जरिए की जाती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!