HDFC बैंक का मुनाफा 21% बढ़कर 5568 करोड़ रुपए हुआ

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Jul, 2019 06:26 PM

hdfc bank s profit up 21 to rs 5568 crore

एचडीएफसी बैंक को अप्रैल-जून तिमाही में 5,568.2 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह पिछले साल की जून तिमाही के 4,601.44 करोड़ रुपए के प्रॉफिट से 21% ज्यादा है। कुल आय 22.7% बढ़कर 32,361.8 करोड़ रुपए रही है। 2018 की जून तिमाही में 26,367 करोड़ रुपए थी।

नई दिल्लीः एचडीएफसी बैंक को अप्रैल-जून तिमाही में 5,568.2 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह पिछले साल की जून तिमाही के 4,601.44 करोड़ रुपए के प्रॉफिट से 21% ज्यादा है। कुल आय 22.7% बढ़कर 32,361.8 करोड़ रुपए रही है। 2018 की जून तिमाही में 26,367 करोड़ रुपए थी। नेट आय 24.8% बढ़कर 18,265 करोड़ रुपए रही है। 

ब्याज से आय 22.9% बढ़कर 13,294.3 करोड़ रुपए रही है। पिछले साल जून तिमाही में 10,813.6 करोड़ रुपए थी। अन्य आय 30.2% बढ़कर  4,970.3 करोड़ रुपए रही है। 

अप्रैल-जून में बैंक का प्रोविजन और कन्टीजेंसी 60% बढ़कर 2,614 करोड़ रुपए पहुंच गई। पिछले साल जून तिमाही में 1,629 करोड़ रुपए थी। ग्रॉस एनपीए 1.4% और नेट एनपीए 0.4% हो गया है। रुपए में ग्रॉस एनपीए 11,768.95 करोड़ और नेट एनपीए 3,567.18 करोड़ रुपए पहुंच गया है।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!