चालू वित्त वर्ष के 7 महीनों में हीरो साइकिल ने दर्ज की 15 फीसदी वृद्धि

Edited By Isha,Updated: 14 Nov, 2018 12:59 PM

hero cycles registered 15 growth in current financial year

लोगों की बदलती जीवनशैली और साइकिल के प्रति बढ़ते रूझान से साइकिल बनाने वाली कंपनी हीरो साइकिल्स को लाभ पहुंचा है। चालू वित्त वर्ष के शुरुआती सात महीनों में कंपनी ने 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस दौरान उसकी बिक्री

नई दिल्लीः लोगों की बदलती जीवनशैली और साइकिल के प्रति बढ़ते रूझान से साइकिल बनाने वाली कंपनी हीरो साइकिल्स को लाभ पहुंचा है। चालू वित्त वर्ष के शुरुआती सात महीनों में कंपनी ने 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस दौरान उसकी बिक्री बिक्री 27 लाख साइकिल से बढ़कर 31 लाख हो गई। कंपनी की बिक्री गांवों में भी बढ़ी है। 

कंपनी ने इस दौरान इलेक्ट्रिक साइकिल की श्रृंखला ‘लेक्ट्रो’ को पेश किया है जिसे जिसे बाकाार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बयान में कंपनी के चेयरमैन पंकज एम. मुंजाल के हवाले से कहा गया है कि उल्लेखनीय है कि पारंपरिक काले रंग की ‘रोडस्टर’ ने पांच फीसदी की गिरावट दर्ज की है, लेकिन एमटीबी श्रेणी में 83 फीसदी की बढ़ोतरी के चलते कुल बाकाार में 18 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इसका कारण यह है कि आजकल ग्रामीण युवा भी रोडस्टर के बजाए नए तरह की एमटीबी साइकिलों को पसंद कर रहे हैं। हीरो साइकिल्स का व्यापक नेटवर्क उपभोक्ताओं को कंपनी के साथ जुडऩे में मदद करता है।’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!