धनतेरस पर सोना हुआ महंगा, 6 साल के उच्च स्तर पर पहुंचा दाम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Nov, 2018 06:17 PM

high prices take sheen off gold sales on dhanteras

‘धनतेरस’ के मौके पर फुटकर कारोबारियों और आभूषण विक्रेताओं की सांकेतिक लिवाली से सोमवार को सोना 40 रुपए बढ़कर 32,690 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। लोगों में यह मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना-चांदी आदि खरीदने से समृद्धि आती है।

नई दिल्लीः धनतेरस के मौके पर फुटकर कारोबारियों और आभूषण विक्रेताओं की सांकेतिक लिवाली से सोमवार को सोना 40 रुपए बढ़कर 32,690 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। लोगों में यह मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना-चांदी आदि खरीदने से समृद्धि आती है। धनतेरस को उत्तर भारत और पश्चिमी भारत में काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है। 

PunjabKesari

विश्व की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से वैश्विक स्वर्ण बाजारों में नरमी का रुख रहा, जिससे यहां घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी पर कुछ अंकुश लग गया। सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि हीरे और सोने के आभूषणों को बनाने के शुल्क पर छूट की पेशकश के साथ ही कई तरह के अन्य प्रोत्साहनों से दिन के कारोबार में बिक्री 20 प्रतिशत अधिक रही और बाद में इसमें और तेजी की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस त्योहार के मौके पर ‘सोना’ और ‘चांदी’ के सिक्कों में भारी लिवाली देखी गई। उन्होंने कहा कि सोने की कीमतें करीब 6 साल के उच्चतम स्तर पर हैं।

PunjabKesari

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 40-40 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 32,690 रुपए और 32,540 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। शनिवार को इसमें 20-20 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि, गिन्नी की कीमत 24,900 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिर्वितत रही। एमसीएक्स के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाले सोने की कीमत 22 रुपए अथवा 0.09 प्रतिशत घटकर 31,723 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई।

PunjabKesari

सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत भी 10 रुपए की तेजी के साथ 39,540 रुपए प्रति किग्रा हो गई, लेकिन कमजोर वैश्विक संकेतों के अनुरूप चांदी साप्ताहिक डिलिवरी की कीमत 183 रुपए की हानि के साथ 38,637 रुपए प्रति किग्रा रह गई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोमवार को सोना 0.04 प्रतिशत घटकर 1,232.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.14 प्रतिशत गिरकर 14.80 डॉलर प्रति औंस रह गई। इस बीच, सोने की कीमत पिछले वर्ष के धनतेरस के मुकाबले 1,890 रुपए अथवा छह प्रतिशत बढ़ गई, जबकि चांदी 1,470 रुपए अथवा 3.5 प्रतिशत नीचे रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!