कोलकाता में घरों का पंजीकरण दिसंबर 2021 में 10% घटा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Jan, 2022 05:47 PM

home registration in kolkata down 10 in december 2021

कोलकाता में दिसंबर के दौरान आवासीय संपत्ति का पंजीकरण दस प्रतिशत घटकर 3,968 इकाई रहा। वही वर्ष 2021 के दौरान यह संख्या 64 प्रतिशत बढ़कर 45,000 इकाई पर पहुंच गई। संपत्ति सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2020 में मकानों का पंजीकरण...

बिजनेस डेस्कः कोलकाता में दिसंबर के दौरान आवासीय संपत्ति का पंजीकरण दस प्रतिशत घटकर 3,968 इकाई रहा। वही वर्ष 2021 के दौरान यह संख्या 64 प्रतिशत बढ़कर 45,000 इकाई पर पहुंच गई। संपत्ति सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2020 में मकानों का पंजीकरण 4,422 इकाई था। रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2021 के दौरान कोलकाता में 44,940 इकाइयों का पंजीकरण हुआ, जबकि 2020 में यह संख्या 27,328 थी। 

रिपोर्ट के अनुसार इसमें से 56 प्रतिशत इकाइयों का पंजीकरण जुलाई 2021 में स्टांप शुल्क में कटौती की शुरुआत के बाद हुआ। पंजीकरण का यह आंकड़ा प्राथमिक और द्वितीयक (पुनः बिक्री) आवासीय बाजारों दोनों में किए गए लेनदेन का है।

नाइट फ्रैंक ने एक बयान में कहा, "कोरोना वायरस के कारण अनिश्चितताओं से जूझ रहे हैं कोलकाता में स्टांप शुल्क में दो प्रतिशत की छूट से 2021 की दूसरी छमाही में आवासीय अचल संपत्ति क्षेत्र में सुधार देखा गया।" नाइट फ्रैंक इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि स्टांप शुल्क में छूट की अवधि इस महीने समाप्त हो रही है।

उन्होंने कहा, "ओमीक्रॉन वायरस के बढ़ते मामलों और उसकी रोकथाम के लिए लगाए गए पाबंदियों से नए साल के पहले महीने में संपत्ति पंजीकरण संबंधी गतिविधियां प्रभावित हो सकती है।" नाइट फ्रैंक के आंकड़ों के अनुसार 500 वर्ग फुट तक के आकार के अपार्टमेंट का पंजीकरण 2021 में 32 प्रतिशत घटकर 11,268 इकाई रह गया, जो पिछले वर्ष 16,688 इकाई था।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!