ब्याज दरों में आधा फीसदी कटौती की उम्मीदः एसोचैम

Edited By Supreet Kaur,Updated: 05 Aug, 2019 04:19 PM

hope to cut interest rates by half a percent says assocham

उद्योग संगठन एसोचैम ने सोमवार को कहा कि उसे आगामी बुधवार को जारी होने वाले मौद्रिक नीति बयान में नीतिगत ब्याज दरों में आधा फीसदी कटौती की उम्मीद है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति की चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासि....

नई दिल्लीः उद्योग संगठन एसोचैम ने सोमवार को कहा कि उसे आगामी बुधवार को जारी होने वाले मौद्रिक नीति बयान में नीतिगत ब्याज दरों में आधा फीसदी कटौती की उम्मीद है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति की चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक बैठक आज से मुंबई में शुरू हो गई। बैठक तीन दिन चलेगी और आखिरी दिन सात अगस्त को नीतिगत ब्याज दरों के बारे में घोषणा की जाएगी।

एसोचैम ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उद्योगों के साथ चर्चा के बाद उसे उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था की वर्तमान परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में रिजर्व बैंक रेपो दर में 0.50 प्रतिशत की कमी करेगा। उसने कहा कि ब्याज दरों में कटौती से मांग बढ़ेगी और निवेश लागत घटने से निवेश बढ़ेगा। उद्योग संगठन ने कहा, ‘‘उपभोक्ता मांग बढ़ाने और तत्काल निवेश आकर्षित करने के लिए पूंजी लागत घटाने की जरूरत है। उम्मीद है कि सरकार और केंद्रीय बैंक मिलकर गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, वाहन उद्योग, आवास क्षेत्र और रियल इस्टेट में तरलता बढ़ाने के उपाय करेंगे।''

एसोचैम ने कहा कि आरबीआई ने इस साल तीन बार में रेपो दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती की है, लेकिन वाणिज्यिक बैंकों ने उपभोक्ताओं को इसका आधा लाभ भी नहीं दिया है। यह ब्याज दरों में कटौती के लिए सही समय है क्योंकि मुद्रास्फीति आरबीआई के चार प्रतिशत के लक्ष्य के काफी कम है और नॉमिनल तथा वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद का अंतर काफी अधिक है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!